गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र से ATM कार्ड बदलकर ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. खिजरसराय बाजार स्थित ATM में 26 जुलाई को एक महिला के साथ दो युवकों ने मिलकर ठगी की. महिला जैसे ही पैसा निकालने पहुंची, उसी दौरान ठगों ने चालाकी से उसका ATM कार्ड बदल लिया और उसके खाते से 40 हजार रुपये निकाल लिए.
इस घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित महिला ने खिजरसराय थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस तुरंत हरकत में आई और ATM में लगे CCTV कैमरे की फुटेज निकाली. फुटेज में दो युवक साफ तौर पर महिला का ATM बदलते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ATM कार्ड बदल महिला के खाते से निकाले 40 हजार रुपये
एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. ठगों द्वारा निकाली गई 40 हजार रुपये की रकम को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर जांच शुरू की
इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि ATM पर पैसे निकालते वक्त सतर्क रहना कितना जरूरी है. पुलिस लगातार ऐसे मामलों पर नजर बनाए हुए है और आम लोगों से अपील कर रही है कि किसी अनजान शख्स से ATM में मदद न लें.
(रिपोर्ट- पंकज कुमार)
aajtak.in