Bihar: प्रेमी ने बहाने से मिलने बुलाया, फिर सरेआम गर्लफ्रेंड को कंधे पर उठाकर लगा भागने, तभी आ गई पुलिस

इंस्टाग्राम पर छपरा जिले के रहने वाले सेना के एक जवान की समस्तीपुर की रहने वाली लड़की से दोस्ती हो गई. यह दोस्ती का सिलसिला कुछ महीनों तक चलने के बाद प्यार में बदल गया. इसके बाद दोनों फोन पर बातें करने लगे. फिर व्हाट्सएप पर वीडियो कॉलिंग होने लगी और दोनों मिलने भी लगे.

Advertisement
समस्तीपुर: प्रेमिका को कंधे पर उठाकर भागता प्रेमी समस्तीपुर: प्रेमिका को कंधे पर उठाकर भागता प्रेमी

जहांगीर आलम

  • समस्तीपुर ,
  • 19 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

बिहार के समस्तीपुर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया चर्चा में है. इसमें एक प्रेमी अपने प्रेमिका को कंधे पर उठाकर भागते हुए दिख रहा है. इस अजब प्रेम की गजब कहानी सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. उनके बीच इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती हुई थी. फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई. 

दरअसल, इंस्टाग्राम पर छपरा जिले के रहने वाले सेना के एक जवान की समस्तीपुर की रहने वाली लड़की से दोस्ती हो गई. यह दोस्ती का सिलसिला कुछ महीनों तक चलने के बाद प्यार में बदल गया. इसके बाद दोनों फोन पर बातें करने लगे. फिर व्हाट्सएप पर वीडियो कॉलिंग होने लगी और दोनों मिलने भी लगे.

Advertisement

एक साल तक दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा रहा. फिर धीरे-धीरे प्रेमिका ने दूरी बनाना शुरू कर दी. इसपर रविवार को प्रेमी ने चालाकी से थानेश्वर स्थान मंदिर के पास प्रेमिका को मिलने के लिए बुला लिया. दोनों के बीच बातचीत चल ही रही थी कि तभी प्रेमिका की मां और बहन पीछे से वहां पहुंच गई. इसी दौरान बहस करते हुए प्रेमी प्रेमिका को अपने कंधे पर उठाकर भागने लगा.

नगर थाना परिसर में प्रेमिका को साथ ले जाने के जिद पर अड़े प्रेमी और उसकी मां के बीच बहस होने लगी. प्रेमिका प्रेमी के साथ जाने से इनकार कर रही थी. लेकिन प्रेमी उसे साथ चलने के लिए कहता रहा. काफी देर तक यह ड्रामा नगर थाना के मुख्य द्वार के पास चला. यह देख कर एक राहगीर ने इसका वीडियो बना लिया.

Advertisement

वायरल वीडियो में दिखाया गया कि जब प्रेमिका और प्रेमी में बहस हो रही थी तभी लड़की की मां और बहन वहां पहुंच जाती है. फिर जब मां और बहन प्रेमिका को लेकर जाने लगती हैं तब सेना का जवान प्रेमिका को जबरदस्ती कंधे पर उठा कर भागने लगता है. लेकिन इस बीच पुलिस को देख कर प्रेमी लड़की को छोड़कर फरार हो जाता है.

हालांकि, प्रेमिका के परिजनों के द्वारा थाना में कोई आवेदन नही दिया गया है. इसलिए कोई एक्शन नहीं लिया गया है. पुलिस ने कहा है कि अगर शिकायत मिलती है तो आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement