Exclusive: 'बिहार पुकार रहा है, अगर पार्टी कहे तो लड़ूंगा विधानसभा चुनाव...', बोले चिराग पासवान

बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं, वहीं पाकिस्तान में 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत की गई स्ट्राइक भी राजनीतिक चर्चा में बनी हुई है. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने ऑपरेशन सिंदूर, बिहार चुनाव, राहुल गांधी के बयानों, और बिहार के राजनीतिक नेताओं नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव से अपनी हालिया मुलाकातों पर खुलकर बात की.

Advertisement
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान. (फाइल फोटो) केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान. (फाइल फोटो)

पीयूष मिश्रा

  • पटना,
  • 21 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:36 PM IST

बिहार में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है. इस बीच 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर किए गए स्ट्राइक की भी राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है. राजनीतिक मंचों पर भी इसका जिक्र देखने-सुनने को मिल रहा है. इस बीच आजतक से बातचीत में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने ऑपरेशन सिंदूर, बिहार चुनाव, राहुल गांधी के बयानों, और नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के साथ अपनी मुलाकातों पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी कहे तो वह बिहार विधानसभा चुनाव लड़ना चाहेंगे, और ये कि बिहार उन्हें पुकार रहा है.

Advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव पर चिराग पासवान क्या बोले?

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "बिहार मुझे पुकार रहा है. बिहार मेरी हमेशा से प्राथमिकता रही है. अगर पार्टी कहेगी तो मैं विधानसभा चुनाव लड़ना चाहूंगा. मेरा यह तीसरा कार्यकाल है बतौर सांसद, लेकिन अब लगता है कि मुझे बिहार में ही रहकर काम करना चाहिए. मेरा सपना है कि बिहारी युवाओं को अपना प्रदेश छोड़कर बाहर ना जाना पड़े. मेरी पार्टी और मैंने यह इच्छा जताई है कि मैं विधानसभा चुनाव लड़ना चाहता हूं."

चिराग पासवान ने कहा, "अभी सर्वे चल रहा है कि अगर मैं चुनाव लड़ता हूं तो स्ट्राइक रेट क्या रहेगा. अगर पार्टी को लगेगा कि मेरे चुनाव लड़ने से गठबंधन को फायदा होगा, तो मैं जरूर चुनाव लड़ूंगा. इस बार हमने 225 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. मुझे विश्वास है कि एनडीए में इस बार जो 5 दलों का कॉम्बिनेशन है, वह बहुत मजबूत है. विपक्ष जो गठबंधन में दरार डालने की कोशिश कर रहा है, वह सफल नहीं होगा."

Advertisement

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार के खिलाफ प्रशांत किशोर के कैंपेन में 2020 के चिराग पासवान का अक्स

ऑपरेशन सिंदूर पर चिराग पासवान

पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर किए गए स्ट्राइक को लेकर चिराग पासवान ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर नाम में ही न्याय की शुरुआत है. इसकी अपेक्षा पूरे देश को थी. कई बहनों का सुहाग छिन गया था, उनके सिंदूर को उड़ा दिया गया था. पूरी दुनिया इस ऑपरेशन से वाकिफ है. हमने एक कैलकुलेटिव तरीके से यह ऑपरेशन कंडक्ट किया.

चिराग पासवान ने कहा, "इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. राहुल गांधी जैसे नेताओं को मैं कहना चाहूंगा कि आपको बहुत सारे विषय मिल जाएंगे राजनीति करने के लिए. आप राम मंदिर पर राजनीति कीजिए, आने वाले समय में आपको और भी मुद्दे मिल जाएंगे, लेकिन आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा पर मत कीजिए.

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "अगर हम इस मुद्दे पर बंटे हुए दिखते हैं तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारी क्या छवि बनती है, ये सोचने की जरूरत है. आतंकवाद के खिलाफ भारत को एकजुट नजर आना चाहिए. चाहे पार्टी कोई भी हो, नेता कोई भी हो, हमें एक स्वर में बोलना चाहिए. राहुल गांधी के सवाल वही हैं जो पाकिस्तान उठा रहा है. क्या फर्क पड़ता है कौन पार्टी से गया, जब वो आपकी ही पार्टी का नेता है?"

Advertisement

उन्होंने कहा, "एक-एक नागरिक की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारे कंधों पर है. इस समय देश के साथ खड़ा होना चाहिए. राहुल गांधी को मैं कहूंगा कि हम देंगे आपको बहुत सारे मुद्दे, राजनीति कीजिए, लेकिन इस मुद्दे को मत छुइए."

सिंधु जल संधि पर क्या बोले चिराग पासवान?

पहलगाम में आतंकी हमले के भारत ने पाकिस्तान पर डिप्लोमेटिक एक्शन लिया था, जिसके तहत सिंधु जल संधि को स्थगित किया गया था. चिराग पासवान ने कहा, "सिंधु जल संधि की पहले भी समीक्षा हुई थी, कि अधिकतर पानी पाकिस्तान क्यों जाता है, लेकिन इस बार पाकिस्तान ने खुद हमें यह मौका दे दिया और हमने यह बड़ा फैसला लिया. अब यह संधि निरस्त कर दी गई है."

नीतीश कुमार से मुलाकात और रिश्तों पर क्या बोले चिराग पासवान?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात पर केंद्रीय मंत्री और एलजेपी नेता चिराग पासवान ने कहा, "मेरी मुलाकात नीतीश कुमार जी से हुई थी. मेरे मंत्रालय का एक बड़ा कार्यक्रम था, उसी सिलसिले में मुख्यमंत्री से भेंट हुई. कुछ लोग हमारे रिश्तों में दरार पैदा करने की कोशिश करते हैं, लेकिन वे सफल नहीं होंगे. 2020 में संवाद की कमी की वजह से चीज़ें बिगड़ीं, लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब मेरे और मुख्यमंत्री के बीच संवाद है. अगर मुझे कोई शिकायत है, तो मैं उनसे खुलकर बात कर सकता हूं."

Advertisement

यह भी पढ़ें: हाथ मिलाया, गले मिले... अचानक हुआ चिराग पासवान और तेजस्वी यादव का आमना-सामना

चिराग पासवान ने कहा, "2020 की दरारें अब पूरी तरह भर चुकी हैं. हम एक नई इमारत खड़ी करने की ओर बढ़ चुके हैं. आप बीच में नहीं रह सकते. या तो आप गठबंधन का हिस्सा हैं या नहीं. 2020 में मुझे मौका नहीं मिला, इसलिए बाहर जाना पड़ा, लेकिन अब जब मैं गठबंधन में वापस आया हूं, तो सोच-समझकर ही यह फैसला लिया है.

तेजस्वी यादव से मुलाकात पर क्या बोले चिराग पासवान?

चिराग पासवान ने राजद नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात को लेकर कहा, "तेजस्वी यादव से मेरी मुलाकात बहुत अच्छी रही. इस मुलाकात का कोई राजनीतिक मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए. यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement