बिहार के सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल के वाहन में आग लगने की घटना सामने आई है. कोल्हुआ बाजार के पास हुए इस हादसे में आधा दर्जन बच्चे बुरी तरह झुलस गए. ग्रामीणों ने किसी तरह बच्चों को जलते स्कूल वाहन से निकालकर बनियापुर PHC इलाज के लिए भर्ती करवाया है.
बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी बच्चों को बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. सभी बच्चों का छपरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, बनियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ बाजार स्थित न्यू गुरुकुल शिक्षा निकेतन के बच्चे छुट्टी के बाद स्कूल से घर लौट रहे थे.
वैन में फंसे बच्चों में मची चीख-पुकार
इसी बीच दाढ़ी बाढ़ी मुख्य सड़क पर स्कूली वैन में किसी तकनीकी गड़बड़ी के कारण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरी वैन को अपनी जद में ले लिया. हादसे के समय बच्चे वैन के अंदर ही फंसे रह गए. वे आग की लपटों में खुद को देखकर चीखने-चिल्लाने लगे.
इसके बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह से जलती वैन से बच्चों को निकालना शुरू किया. हालांकि, इस दौरान करीब आधा दर्जन बच्चे बुरी तरह से झुलस गए. घटना की सूचना मिलने पर सदर SDM संजय राय ने छपरा सदर अस्पताल पहुंच कर सभी घायलों के बारे में जानकारी ली और चिकित्सकों को बेहतर इलाज का निर्देश दिया.
इस घटना के बाद बच्चों के परिजनों में रोष देखने को मिल रहा है. उनका कहना है कि स्कूल का कोई भी शिक्षक या कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति यहां मौजूद नहीं है.
आलोक कुमार जायसवाल