यूपी से बिहार के रास्ते बांग्लादेश भेजे जा रहे थे मवेशी, गोपालगंज से 5 तस्कर गिरफ्तार

गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पशु तस्करों के खिलाफ प्रशिक्षु डीएसपी संदीप कुमार के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की गई है. इस दौरान कंटेनर में लदे करीब 95 मवेशियों के साथ पांच पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पशुओं को बिना चारा-पानी के क्रूरतापूर्वक यूपी से बिहार के रास्ते बांग्लादेश ले जाया जा रहा था.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में तस्कर. पुलिस की गिरफ्त में तस्कर.

विकाश कुमार दुबे

  • गोपालगंज,
  • 24 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

बिहार के गोपालगंज में पुलिस ने पशु तस्करों के बड़े रैकेट का खुलासा किया है. पुलिस ने यूपी से बिहार के रास्ते बांग्लादेश भेजे जा रहे 95 मवेशियों को बरामद किया है. इसके साथ ही पांच पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. सभी तस्कर यूपी और बिहार के रहने वाले हैं. पुलिस ने यह कार्रवाई प्रशिक्षु डीएसपी संदीप कुमार के नेतृत्व में की है.

Advertisement

गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पशु तस्करों के खिलाफ प्रशिक्षु डीएसपी संदीप कुमार के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की गई है. इस दौरान कंटेनर में लदे करीब 95 मवेशियों के साथ पांच पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पशुओं को बिना चारा-पानी के क्रूरतापूर्वक यूपी से बिहार के रास्ते बांग्लादेश ले जाया जा रहा था.

ये भी पढ़ें- गोवंश से भरे कंटेनर को छुड़ाने पहुंचा था बीजेपी नेता... गौ रक्षकों ने किया विरोध, हुआ बवाल  

बिहार के रास्ते बांग्लादेश भेजे जा रहे थे मवेशी

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि कंटेनर पर लदे 95 पशुओं को बिहार के रास्ते बांग्लादेश भेजने की तैयारी थी. इसी दौरान पुलिस ने तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए कंटेनर सहित पशुओं को जब्त कर लिया. जब्त पशुओं की कीमत करीब एक करोड़ रुपये बतायी जा रही है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. 

Advertisement

यूपी-बिहार के रहने वाले हैं सभी तस्कर

एसपी ने आगे कहा, पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए पांच पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में यूपी के मेरठ जिले के मोहम्मद इकबाल, गाजियाबाद जिले के साहिल, बिहार के सिवान जिले के शैलेन्द्र गिरी, गया जिले के मोहम्मद सफीक अख्तर और मुजफ्फरपुर जिले के मोहम्मद फिरोज शामिल हैं. पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार कर कंटेनर भी जब्त कर लिया है, जिसमें 95 मवेशियों की तस्करी की जा रही थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement