Bihar Weather: बिहार में लू और भीषण गर्मी से राहत! कड़केगी बिजली-बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, 7 मई से पटना समेत बिहार के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी. आईएमडी की मानें तो बिहार में बिजली-बरसात का ये दौर 4 से 5 दिनों तक रह सकता है.

Advertisement
Bihar Weather Bihar Weather

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

बिहार समेत पूरे देश में भीषण गर्मी पड़ रही है. हालांकि, इस बीच बिहार के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में 6 मई से मौसम करवट बदलने वाला है. कई जिलों में आज भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी. मौसम विभाग की मानें तो बिहार में बिजली-बरसात का ये दौर 4 से 5 दिनों तक रह सकता है.

इन जिलों में गिरेगी बिजली, बरसेंगे बादल
मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार,  आज और कल (6-7 मई) पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामणी, दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, सोहर, अररिया और मधेपुरा में 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.

Advertisement

पटना का मौसम
बिहार की राजधानी पटना में 7 मई से 10 मई तक गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश होने के आसार हैं. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते पटना का अधिकतम तापमान 34 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. 

क्या कहता है मौसम का पूर्वानुमान
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, पूर्वोत्तर भारत में 6 मई से प्री-मानसून गतिविधियां शुरू होने की उम्मीद है, जिससे पूर्वी और उत्तर पूर्वी भारत के कई राज्यों में अच्छी बारिश होगी. पूर्वोत्तर भारत में (6-9 मई के बीच हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे) चलने की उम्मीद है.

वहीं बिहार के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण, जो मणिपुर, पश्चिम बंगाल और ओडिशा की ओर फैली ट्रफ के साथ मिलकर गरज के साथ बारिश लाएगा. 6 से 10 मई के बीच पूर्वी  बिहार में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा मौसम विभाग की तरफ से बिहार के स्थानीय लोगों को तूफान और बिजली गिरने के दौरान सुरक्षित रहने के साथ सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement