Bihar Politics: पोस्टर में अपनी फोटो नहीं होने से नाराज मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि मैं जदयू में नहीं हूं. फिर एक घंटे में पलटी मार गए. बोले मैंने मजाक मजाक में ये बात कही थी. बता दें कि, जब पोस्टर में फोटो नहीं होने पर होने पर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो जदयू में नहीं हैं.
सोमवार को पार्टी कार्यालय में जदयू की अहम बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में नीतीश कुमार को छोड़ जदयू के सभी बड़े और छोटे नेता शामिल हुए. इस बैठक को लेकर कार्यालय के बाहर दर्जनों पोस्टर और होर्डिंग लगाए गए थे. लेकिन किसी भी पोस्टर मे विजेंद्र यादव की तस्वीर नहीं लगी थी.
पोस्टर में फोटो नहीं होने से थे नाराज
ये जानकर मंत्री नाराज हो गए. जब वो बैठक में पहुंचे तो पत्रकारों ने उनसे पूछा ये बैठक चुनावी तैयारी के लिए है क्या? इस सवाल पर विजेंद्र यादव ने कहा कि हम नहीं जानते हैं. हम जदयू में नही हैं. उनके इस बयान के बाद विजेंद्र यादव की नाराजगी की खबरें तैरने लगी.
मंत्री ने अपने बयान पर दी सफाई
सीएम नीतीश कुमार को जब इस बात की जानकारी मिली. तो इसके बाद विजेंद्र यादव को मनाने के लिए तमाम कोशिशें की जाने लगी. सूत्रों की मानें तो सीएम नीतीश कुमार ने खुद विजेंद्र यादव से बात की. इसके बाद जब विजेंद्र यादव कार्यक्रम से बाहर निकले तो उन्होंने अपने इस बयान पर सफाई दी.
'मैंने तो मजाक किया था'
विजेंद्र यादव ने कहा कि हमारे अंदर पार्टी को लेकर कोई नाराजगी नहीं है. मेरी नाराजगी की खबरें अफवाह है. मैंने तो मजाक मजाक में यह कहा था कि मैं जदयू में नहीं हूं. अगर मैं पार्टी में नहीं होता तो इस बैठक में क्यों शामिल होता. लोग मजाक नहीं करते हैं क्या. मैंने मजाक में यह बात कही थी.
अनिकेत कुमार