दो‌ बाइक की आमने सामने की टक्कर, जीजा-साला सहित 3 की मौत

बिहार के पूर्णिया में सड़क दुर्घटना में तीन जानें चली गई. दो बाइकों की आमने सामने सीधी टक्कर में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं तीसरे शख्स ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.

Advertisement
पूर्णिया में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत पूर्णिया में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

अमित सिंह

  • पूर्णिया,
  • 15 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:56 AM IST

पूर्णिया जिले में दो बाइकों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जाता है कि एक बाइक पर तीन लोग सवार थे. सामने से आ रही दूसरी बाइक ने जबरदस्त टक्कर मार दी. इसके बाद दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं तीसरे शख्स ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

मरने वाले दो लोग रिश्ते में जीजा-साला लगते थे. जीजा अपने साला को स्टेशन छोड़ने जा रहा था. उसके साथ एक दोस्त भी था. इसी दौरान के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कजरा मोड़ के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई.

Advertisement

आसपास के लोगों की मदद से  घायलों को अस्पताल लाया गया. जहां तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. इनमें से दो लोगों घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. मिली जानकारी के अनुसार भमरा लागन के कमलपुर गांव निवासी मो. सफीक के पुत्र सरताज और उसका साला शाहनवाज अपने साथी के साथ पूर्णिया रेलवे स्टेशन जा रहा था. 

बताया जाता है कि रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से भिड़ंत होने के बाद तीनों लोगों की मौत हो गई. के नगर थाना पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया है. इधर परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.

मृतक की पत्नी रिहाना खातून ने कहा कि मेरे पति और भाई पूर्णिया रेलवे स्टेशन जा रहे थे. इसी दौरान सड़क हादसे में दोनों की मौत हो गई. मेरे चार बच्चे हैं. अब इनकी परवरिश कैसे होगी. रिहाना ने सरकार से मदद की गुजारिश की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement