नीतीश सरकार ने IAS केके पाठक का फिर किया तबादला... राजस्व भूमि सुधार विभाग से राजस्व परिषद भेजा

बिहार के चर्चित IAS अधिकारी केके पाठक का एक बार फिर तबादला कर दिया गया है. नीतीश कुमार की सरकार ने उन्हें राजस्व भूमि सुधार विभाग से राजस्व परिषद भेजा है. केके पाठक को शिक्षा विभाग से हटाकर राजस्व भूमि सुधार विभाग की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन उन्होंने ज्वाइन नहीं किया.

Advertisement
आईएएस अधिकारी केके पाठक. आईएएस अधिकारी केके पाठक.

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 04 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

बिहार के चर्चित आईएएस अधिकारी केके पाठक को शिक्षा विभाग के ACS पद से हटा दिया गया था. इसके बाद सरकार ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग विभाग में उन्हें अपर मुख्य सचिव बनाया था, लेकिन काफी वक्त गुजर जाने के बावजूद विभाग में उन्होंने योगदान नहीं दिया.

इसको लेकर नीतीश सरकार को एक बार फिर से केके पाठक का तबादला करना पड़ा है. अब आईएएस केके पाठक को अध्यक्ष राजस्व परिषद के पद पर तैनात किया गया है. इसी के साथ केके पाठक बिपार्ड के महानिदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी बने रहेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बिहार: शिक्षा विभाग से हटाए गए के के पाठक, "बिहार: शिक्षा विभाग से हटाए गए के के पाठक, राजस्व एवं भूमि सुधार में हुआ ट्रांसफर

बता दें कि केके पाठक को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद से हटाकर उनका तबादला कर दिया गया था. उन्हें सरकार ने भूमि एवं राजस्व विभाग की जिम्मेदारी दी थी. केके पाठक शिक्षा विभाग में अपने फैसलों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहते थे. उन्होंने जून 2023 में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) के रूप में पदभार संभाला था.

शिक्षा विभाग को लेकर उनके काम करने के तरीके पर कई बार सवाल खड़े हुए थे. कुछ महीनों पहले स्कूलों में टाइमिंग को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केके पाठक के बीच में तालमेल की कमी की खबरें आई थीं. विवाद खड़ा हुआ था कि केके पाठक मुख्यमंत्री की भी बात नहीं सुनते हैं.

Advertisement

केके पाठक ने शिक्षा विभाग में बड़े बदलाव किए थे. सरकारी स्कूलों में अनुशासन को सख्ती के साथ लागू किया गया. नए शिक्षकों की नियुक्ति के बाद उनसे समय से ड्यूटी कराई जाने लगी थी. बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षा की स्थिति सुधारने के लिए केके पाठक लगातार निरीक्षण भी करते थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement