'ऑपरेशन लोटस पर भारी पड़ेगा ऑपरेशन लालटेन...' RJD के दावे से चढ़ा बिहार का सियासी पारा, NDA ने भी रचा 'चक्रव्यूह'

फ्लोर टेस्ट के पहले बिहार के राज्यपाल ने अपने कानूनी सलाहकार बदल दिए हैं. कृष्ण नंदन सिंह को चीफ लीगल एडवाइजर, राजीव रंजन पाण्डेय को लीगल एडवाइजर कम रिटेनर और जनार्दन प्रसाद सिंह को एडिशनल काउंसिल बनाया गया है. राजभवन सचिवालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है

Advertisement
बिहार में कल होने वाले फ्लोर टेस्ट के लिए नीतीश की जदयू और तेजस्वी की राजद गुणा-गणित में जुटी हैं. (ANI Photo) बिहार में कल होने वाले फ्लोर टेस्ट के लिए नीतीश की जदयू और तेजस्वी की राजद गुणा-गणित में जुटी हैं. (ANI Photo)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 11 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

बिहार में कल फ्लोर टेस्ट है. उससे पहले राजद और जदयू खेमे में डिनर पॉलिटिक्स का दौर चल रहा है. नीतीश सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी के घर पर आज शाम 5 बजे जदयू विधानमंडल दल की बैठक है. बैठक के बाद विधायकों के लिए रात्रि भोज का आयोजन भी रखा गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस डिनर में शामिल होंगे. इस बीच  राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने एक न्यूज एजेंसी से कहा, 'हमारे सभी विधायकों ने एक साथ रहने का फैसला किया है. सभी एक साथ रहेंगे. यह सरकार 24 घंटे की मेहमान है. ऑपरेशन लोटस पर ऑपरेशन लालटेन भारी पड़ेगा'. 

Advertisement

इससे पहले जदयू विधायकों की एकजुटता परखने के लिए कल मंत्री श्रवण कुमार के घर पर लंच का आयोजन किया गया था. हालांकि, इसमें 45 में से 39 जदयू विधायक ही पहुंचे थे. पार्टी का कहना था कि जो 6 विधायक नहीं पहुंचे थे, उनसे बातचीत हुई है. वे सभी व्यक्तिगत कारणों से कल के भोज में नहीं आ पाए थे, लेकिन आज विजय चौधरी के डिनर में सभी विधायक शामिल होंगे. इधर राजद ने भी तेजस्वी यादव के घर पर रात्रि भोज रखा है. 

बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने राजद के 'खेला होगा' वाले दावे पर कहा, 'वे (आरजेडी) डरे हुए हैं. वे जानते हैं कि उनके विधायक कभी भी उनका साथ छोड़ सकते हैं, क्योंकि वे (विधायक) वंशवादी और भ्रष्ट राजनीति से तंग आ चुके हैं. विधायकों को मजबूर बनाकर रखना लोकतंत्र को कमजोर करता है. जिन्होंने बिहारी को एक तरह की गाली बना दिया, 21वीं सदी में लोग उनसे आगे देखने लगे हैं'.

Advertisement

राज्यपाल ने अपने कानूनी सलाहकार बदले

इस बीच फ्लोर टेस्ट के पहले बिहार के राज्यपाल ने अपने कानूनी सलाहकार बदल दिए हैं. कृष्ण नंदन सिंह को चीफ लीगल एडवाइजर, राजीव रंजन पाण्डेय को लीगल एडवाइजर कम रिटेनर और जनार्दन प्रसाद सिंह को एडिशनल काउंसिल बनाया गया है. राजभवन सचिवालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. 

आज तेजस्वी के घर पहुंचेंगे कांग्रेस विधायक

बता दें कि जनता दल यूनाइटेड ने व्हिप जारी करके अपने विधायकों से 12 फरवरी को विधानसभा में उपस्थित रहने के लिए कहा है. राजद ने भी अपने विधायकों को 12 फरवरी के लिए व्हिप जारी किया है. बीजेपी के सभी विधायक बोधगया में ट्रेनिंग के लिए गए हैं और आज रात तक पटना पहुंचेंगे. कांग्रेस के 19 में से 16 विधायक गत एक सप्ताह से हैदराबाद के होटल में रुके हैं. वे भी आज शाम तक पटना पहुंचेंगे. पटना पहुंचने के बाद कांग्रेस के सभी विधायक तेजस्वी यादव के घर रात्रि भोज में जाएंगे और आज रात वहीं रुकेंगे. 

यह सरकार 24 घंटे की मेहमान: राजद नेता मृत्युंजय तिवारी

बीजेपी सांसद सतीश चंद्र दुबे ने फ्लोर टेस्ट पर कहा, 'कुछ खेल नहीं होने वाला है. निश्चित रूप से नीतीश कुमार बहुमत प्राप्त करेंगे और बिहार में एक विकास करने वाली सरकार बरकरार रहेगी. राजद को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है. उन्हें कैद में रखा है. जीतन राम मांझी भाजपा और एनडीए के साथ कभी खेल नहीं कर सकते. लोकसभा चुनाव में हम बिहार की 40 की 40 सीटें जीतेंगे'.

Advertisement

बीजेपी के विधायक एकजुट, सभी संपर्क में हैं: अजय निषाद

बीजेपी सांसद अजय निषाद ने कहा, 'बहुमत का आंकड़ा काफी नजदीक है, इसलिए सभी लोग अपने-अपने विधायकों पर नजर बनाए हुए हैं. बीजेपी अपने सभी विधायकों से संपर्क में है. उनका बोधगया में 2 दिन का प्रशिक्षण है. गृहमंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे. बीजेपी 365 दिन काम करती है और 15 तारीख से राष्ट्रीय अधिवेशन है. राजनीति में सब चलता रहता है. तेजस्वी यादव बोल रहे हैं खेला होगा, लेकिन कल सब कुछ क्लियर हो जाएगा. जदयू के कुछ विधायक बीमार थे, इसलिए कल के भोज में नहीं पहुंचे. जदयू विधायकों की जिम्मेदारी ललन सिंह और नीतीश कुमार की है. बीजेपी के सभी विधायक एकजुट हैं'.

असली खेला लोकसभा चुनाव के समय होगा: पशुपति पारस

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कल के फ्लोर टेस्ट को लेकर कहा, 'जो खेल होना था हो गया. अब कोई खेल बाकी नहीं रह गया है. राजद के लोगों को डर लग रहा है. आलम ये है कि तेजस्वी यादव ने अपने विधायकों को अपने घर पर कैद करके रखा है. राजद ने अपने सभी विधायकों के मोबाइल फोन बंद करवा दिए हैं. उन्हें तेजस्वी के घर पर ही खाना-पीना दे रहे हैं. डर तो राजद के लोगों को है और वही कह रहे हैं कि खेला होगा. असली खेला लोकसभा चुनाव के समय होगा'. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement