बिहार: मॉर्निंग वॉक के दौरान शौचालय के 25 फीट गड्ढे में गिरी महिला, गंभीर रूप से हुई घायल

बिहार के बेगूसराय में रविवार सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान एक महिला शौचालय के लिए बनाए गए 25 फीट गड्ढे में गिर गई. जिससे वह घायल हो गई. फिलहाल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
मॉर्निंग वॉक के दौरान शौचालय के 25 फीट गड्ढे में गिरी महिला मॉर्निंग वॉक के दौरान शौचालय के 25 फीट गड्ढे में गिरी महिला

सौरभ कुमार

  • बेगूसराय,
  • 04 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

बिहार के बेगूसराय में रविवार सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान एक महिला शौचालय के लिए बनाए गए 25 फीट गड्ढे में गिर गई. बाद में स्थानीय लोगों के प्रयास से करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित निकाल लिया गया है और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. 

घटना परिहारा थाना क्षेत्र के परिहारा गांव स्थित वार्ड नंबर-7 की है. बताया जाता है कि संतोष पोद्दार की 35 वर्षीय पत्नी सोनी देवी सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकलीं थीं. घर से थोड़ी दूर आगे बढ़ते ही अंधेरा रहने के कारण दिनेश चौरसिया का शौचालय बनाने के लिए खोदे गए 25 फीट गहरी गड्ढे में गिर गईं. हल्ला होते ही आसपास के लोग दौड़े व रस्सी एवं सीढ़ी मंगाया गया. हालांकि, इससे भी उन्हें निकालने में मदद नहीं मिली. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: बिहार: बेगूसराय में दो भाईयों की बेहरमी से हत्या, पॉलीथीन में डालकर खेत में फेंका शव

इसके बाद गांव के महेंद्र पोद्दार के बेटे मनीष कुमार ने साहस का परिचय देते हुए सीढ़ी के माध्यम से अंदर जाकर महिला को नीचे से सहारा देकर सीढ़ी के रास्ते बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि दिनेश चौरसिया द्वारा शौचालय बनाने के लिए गड्ढा किया गया था और उसमें सीमेंट का पाट लगाया गया था. मिस्त्री के आने पर उसे ढका जाता लेकिन उससे पहले ही हादसा हो गया. 

स्थानीय जिला पार्षद अमित देव ने बताया कि मॉर्निंग वॉक के दौरान सोनी देवी शौचालय का सोख्ता वाले गड्ढे में गिर गईं थीं. सूचना मिलते ही हम लोग पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से मनीष कुमार ने साहस का परिचय देकर उन्हें बाहर निकाला. घटना की सूचना एसडीओ को दी गई, इसके बाद इलाज के लिए पीएचसी भेजा गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement