बिहार: NDA सरकार का बड़ा फैसला, तेजस्वी यादव के विभागों के कामकाज की समीक्षा के आदेश

नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पिछली जेडीयू-आरजेडी गठबंधन सरकार में तेजस्वी यादव और उनके करीबी मंत्रियों के विभागों के कामकाज की समीक्षा के आदेश दिए गए हैं. सरकार की तरफ से सभी संबंधित विभागों के सचिवों को ये निर्देश जारी किए गए हैं.

Advertisement
नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के विभागों की जांच के आदेश दिए हैं नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के विभागों की जांच के आदेश दिए हैं

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 16 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST

बिहार में हुआ बड़े सियासी घटनाक्रम के बाद अब एनडीए की सरकार ने लालू परिवार की घेराबंदी शुरू कर दी है. इस कड़ी में नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पिछली जेडीयू-आरजेडी गठबंधन सरकार में तेजस्वी यादव और उनके करीबी मंत्रियों के विभागों के कामकाज की समीक्षा के आदेश दिए गए हैं. सरकार की तरफ से सभी संबंधित विभागों के सचिवों को ये निर्देश जारी किए गए हैं.

Advertisement

तेजस्वी के कार्यकाल में उनके पास रहे स्वास्थ्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग के कामकाज और लिए फैसलों की समीक्षा करने के आदेश दिए गए हैं. इसके अलावे ग्रामीण कार्य विभाग, पीएचईडी और खान एवं भूतत्व विभाग में आरजेडी शासनकाल के कामकाज की समीक्षा भी कराने के आदेश जारी किए गए हैं. 

बता दें कि नीतीश कुमार ने लालू यादव की पार्टी आरजेडी से गठबंधन तोड़कर बिहार में बड़ा उलटफेर कर दिया. उन्होंने एक बार फिर बीजेपी के साथ गठबंधन किया और नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके इस कदम से INDIA गठबंधन को बड़ा झटका लगा. इसके बाद नीतीश कुमार विधानसभा में स्पष्ट कह चुके थे कि वह उनकी आरजेडी के साथ गठबंधन सरकार में किए गए कामों की समीक्षा कराएंगे. अब इसको लेकर उन्होंने आदेश जारी कर दिए हैं.

Advertisement

नीतीश ने 12 फरवरी को साबित किया बहुमत

नीतीश कुमार के नेतृत्व में 28 जनवरी को एनडीए सरकार का गठन हुआ और उसके बाद 12 फरवरी को सरकार ने बहुमत साबित किया. 12 फरवरी को जब बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ था उस दिन सरकार ने 129 वोट प्राप्त करके अपना बहुमत साबित किया, जो की मैजिक संख्या 122 से ज्यादा था. वहीं इस दौरान विधानसभा में स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को उनके पद से हटाने के लिए वोटिंग की गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement