Advertisement

Bihar Government Formation Live: आरजेडी विधायक दल के नेता चुने गए तेजस्वी, बैठक बीच में ही छोड़कर निकले लालू और राबड़ी

aajtak.in | पटना | 17 नवंबर 2025, 7:55 PM IST

Bihar Government Formation Live Updates: बिहार में नई सरकार गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है. नीतीश कुमार ने कैबिनेट मीटिंग के बाद राज्यपाल से मुलाकात की है. सीएम नीतीश ने राज्यपाल से यह सिफारिश की है कि 19 नवंबर को वर्तमान विधानसभा भंग कर दी जाए. विधानसभा भंग होने के बाद नीतीश कुमार सीएम पद से इस्तीफा देंगे.

राष्ट्रीय जनता दल ने तेजस्वी यादव को अपने विधायक दल का नेता चुना. (Photo: X/@RJD)

बिहार में नई सरकार के गठन की तैयारियां तेज हो गई हैं. नीतीश कुमार ने कैबिनेट मीटिंग के बाद राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात की और यह सिफारिश की है कि 19 नवंबर को विधानसभा भंग कर दी जाए. विधानसभा भंग होने के बाद नीतीश कुमार सीएम पद से इस्तीफा देंगे.

कैबिनेट की बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर नीतीश कुमार को राज्यपाल से मिलकर मौजूदा विधानसभा भंग करने का प्रस्ताव देने के लिए अधिकृत किया. एक दिन पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने राज्यपाल अरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की और हाल में हुए विधानसभा चुनाव में चुने गए सदस्यों की सूची सौंपी. चुनाव परिणाम शुक्रवार को घोषित हुए थे.

243 सीटों वाली विधानसभा में एनडीए ने 202 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया. इसमें बीजेपी को 89 सीटें मिलीं, उसके बाद जेडीयू 85 सीटों के साथ रही. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की एलजेपी(आरवी) को 19 सीटें मिलीं, जबकि छोटे घटक एचएएम और आरएलएम ने मिलकर नौ सीटें जीतीं.

बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम से जुड़े सभी अपडेट्स आप यहां देख सकते हैं:

7:55 PM (एक महीने पहले)

डिंपल यादव का आरोप - बिहार चुनाव में वोटर लिस्ट में खेल, SIR से हुआ बड़ा बदलाव

Posted by :- Anurag

बिहार चुनाव नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने चुनाव प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी हर बार चुनाव जीतने के नए तरीके खोज लेती है.

डिंपल यादव ने आरोप लगाया कि SIR ठीक चुनाव से पहले करवाया गया, जिसके दौरान 69 लाख वोटरों के नाम हटा दिए गए और 24 लाख नए वोटर जोड़े गए. उनका कहना है कि चुनाव आयोग आज तक यह नहीं बता पाया कि नए शामिल किए गए वोटर कौन हैं.

उन्होंने कहा कि बिहार में SIR को एक सोची-समझी रणनीति के तहत लागू किया गया है.

 

7:11 PM (एक महीने पहले)

बिहार में नई सरकार की तैयारी तेज, सम्राट चौधरी के आवास पर बीजेपी नेताओं की अहम बैठक

Posted by :- Anurag

बिहार में एनडीए की नई सरकार बनाने की प्रक्रिया तेजी पकड़ चुकी है. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के सरकारी आवास पर बीजेपी नेताओं की अहम बैठक चल रही है. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, भिखूभाई दलसानिया, नितिन नवीन, नित्यानंद राय समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं.

बैठक में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों पर चर्चा हो रही है और साथ ही नई मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले चेहरों को लेकर भी मंथन जारी है.

इनपुट: शशि भूषण कुमार

7:06 PM (एक महीने पहले)

बिहार चुनाव हार के बाद RJD में घमासान, कार्यकर्ताओं ने संजय यादव के खिलाफ की नारेबाजी

Posted by :- Anurag

बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद RJD के भीतर घमासान खुलकर सामने आने लगा है. राबड़ी देवी के आवास के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की और सांसद संजय यादव को हार का जिम्मेदार बताया.

कार्यकर्ताओं का आरोप है कि संजय यादव की रणनीति और चुनाव प्रबंधन की वजह से पार्टी को नुकसान हुआ. चुनावी नतीजों के बाद RJD में आंतरिक असंतोष खुलकर सामने आ रहा है.

इनपुट: शशि भूषण कुमार

6:59 PM (एक महीने पहले)

बिहार चुनाव पर RJD की कड़ी प्रतिक्रिया - EVM में गड़बड़ी, पैसे से प्रभावित हुआ मतदान

Posted by :- Anurag

बिहार RJD अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने विधानसभा चुनाव परिणामों पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने आरोप लगाया कि “EVM के ज़रिये वोट का खेल” किया गया और चुनाव से पहले खुले तौर पर पैसे बांटे गए.

उनके मुताबिक, सरकार द्वारा दिया गया 10,000 रुपये का लाभ “सिर्फ एक दिखावा” था और मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश की गई. मंडल ने कहा कि अगर चुनाव निष्पक्ष तरीके से कराने हैं तो बैलेट पेपर से मतदान दोबारा शुरू होना चाहिए.

RJD का कहना है कि मौजूदा चुनाव प्रणाली पर जनता का भरोसा कम हो रहा है और इस पर गंभीर पुनर्विचार की आवश्यकता है.

इनपुट: ANI

Advertisement
5:29 PM (एक महीने पहले)

पटना DM ने 20 नवंबर तक सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कीं

Posted by :- Anurag

पटना के जिलाधिकारी ने जिले में तैनात सभी जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तर के अधिकारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी हैं. यह आदेश तकनीकी और पर्यवेक्षण स्तर के अधिकारियों पर भी लागू होगा.

अब 20 नवंबर तक कोई भी अधिकारी अवकाश पर नहीं रह सकेगा. उन्हें तुरंत अपनी ड्यूटी पर लौटने का निर्देश दिया गया है. प्रशासन का मानना है कि मौजूदा हालात को देखते हुए सभी अधिकारियों का फील्ड में मौजूद रहना बेहद ज़रूरी है.


 

4:16 PM (एक महीने पहले)

तेजस्वी यादव बने आरजेडी विधायक दल के नेता

Posted by :- Vishnu Rawal

तेजस्वी यादव आरजेडी विधायक दल के नेता चुने गए.  बैठक में सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता चुना. RJD की बैठक में हार के कारणों की समीक्षा भी हुई. RJD की बैठक खत्म होने के पहले ही निकले लालू यादव और राबड़ी देवी.

1:58 PM (एक महीने पहले)

Bihar News: दोपहर 2 बजे से शुरू होगी RJD की अहम बैठक

Posted by :- Yogesh

आरजेडी की अहम बैठक दोपहर 2 बजे से तेजस्वी यादव के एक पोलो रोड स्थित आवास पर शुरू होने वाली है. नवनिर्वाचित विधायकों के साथ-साथ हारने वाले उम्मीदवारों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.

1:25 PM (एक महीने पहले)

'गठबंधन दलों के बीच फ्रेंडली फाइट नहीं होनी चाहिए थी', बोले कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह

Posted by :- Yogesh

दिल्ली में कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने बिहार की मौजूदा सियासी हलचल पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि गठबंधन दलों के बीच हुई फ्रेंडली फाइट नहीं होनी चाहिए थी. या तो गठबंधन को पूरी मजबूती से निभाना चाहिए या फिर बिल्कुल नहीं रखना चाहिए. ऐसी फ्रेंडली फाइट का जनता में गलत मैसेज जाता है और उसका असर चुनावी धारणा पर पड़ता है.

12:51 PM (एक महीने पहले)

Bihar New Government: CM हाउस से निकले जेडीयू नेता विजय कुमार चौधरी, दी आज के फैसले की जानकारी

Posted by :- Yogesh

विजय चौधरी ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया कि वर्तमान विधानसभा 19 तारीख के प्रभाव से विघटित करने की अनुशंसा की गई और उसे राज्यपाल को सौंपा गया. दूसरा प्रस्ताव था कि वर्तमान सरकार में बिहार के पदाधिकारियों और कर्मियों ने सफलतापूर्वक काम किया है इसलिए बिहार के मुख्य सचिव के साथ सभी पदाधिकारी कर्मचारियों की सेवा की सराहना की गई. कैबिनेट की बैठक में तीसरा प्रस्ताव आया बिहार चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA को प्रचंड बहुमत मिला. इसके लिए मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी.

Advertisement
12:45 PM (एक महीने पहले)

19 नवंबर को इस्तीफा देंगे नीतीश कुमार, राज्यपाल से मिलकर दी जानकारी

Posted by :- Yogesh

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को यह सूचना दी कि कैबिनेट ने 17वीं विधानसभा को 19 नवंबर को भंग करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. इसी दिन मौजूदा विधानसभा आधिकारिक रूप से खत्म हो जाएगी. तब तक नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने रहेंगे. 19 नवंबर को वह दोबारा राज्यपाल से मुलाकात करेंगे, अपना इस्तीफा सौंपेंगे और उसी के साथ नई सरकार बनाने का दावा भी पेश करेंगे.

11:49 AM (एक महीने पहले)

नीतीश कैबिनेट की मीटिंग खत्म, राजभवन पहुंचे

Posted by :- Bikesh Tiwari

नीतीश कुमार की अगुवाई वाली कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. सीएम नीतीश अब राजभवन पहुंच गए हैं. नीतीश कुमार राज्यपाल से मुलाकात कर सीएम पद से इस्तीफा देने पहुंचे हैं.

11:42 AM (एक महीने पहले)

नीतीश के नाम पर मुहर लगने की तारीख टली

Posted by :- Bikesh Tiwari

मुख्यमंत्री के लिए नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लगने की तारीख अब टल गई  है. दरअसल, बीजेपी विधायक दल की बैठक 18 नवंबर को होनी थी जिसकी तारीख अब बदल गई है. बीजेपी विधायक दल की बैठक अब 19 नवंबर को होगी. दिलीप जायसवाल के बयान के बाद यह तय माना जा रहा था कि बीजेपी विधायक दल की बैठक में नया नेता चुना जाएगा और इसके बाद पार्टी सीएम के लिए नीतीश कुमार के समर्थन का औपचारिक पत्र सहयोगी दल को सौंप देगी. लेकिन अब इसका इंतजार बढ़ गया है.

10:56 AM (एक महीने पहले)

'नीतीश ही होंगे नई सरकार में मुख्यमंत्री, बस औपचारिकता बाकी', बोले दिलीप जायसवाल

Posted by :- Yogesh

आजतक से खास बातचीत में बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि नई सरकार में नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे. केवल उन्हें नेता चुने जाने की औपचारिकता पूरी की जानी है. उन्होंने बताया कि कल सुबह 10 बजे प्रदेश बीजेपी कार्यालय में विधानमंडल दल की बैठक होगी, जिसमें पार्टी के नेता का चयन होगा. इसके तुरंत बाद एनडीए विधानमंडल दल की बैठक होगी, जहां नीतीश कुमार को औपचारिक रूप से नेता चुना जाएगा. जायसवाल ने यह भी पुष्टि की कि शपथ ग्रहण समारोह गांधी मैदान में आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे.

10:53 AM (एक महीने पहले)

नीतीश कुमार से मिलने सीएम हाउस पहुंचे सम्राट चौधरी

Posted by :- Yogesh

कैबिनेट बैठक से पहले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सोमवार सुबह सीएम हाउस पहुंचे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. नीतीश कुमार 11:30 बजे मुख्य सचिवालय में कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे और बैठक के तुरंत बाद सीधे राजभवन जाकर अपना इस्तीफा सौंपेंगे.

Advertisement
8:39 AM (एक महीने पहले)

नए विधायक और हारे हुए उम्मीदवारों के साथ आज बैठक करेंगे तेजस्वी यादव

Posted by :- Yogesh

चुनावी हार के बाद तेजस्वी यादव ने पार्टी की रणनीति पर पुनर्विचार के लिए आज नए विधायकों की बैठक बुलाई है. आरजेडी विधानमंडल दल की यह बैठक दोपहर 2 बजे तेजस्वी के एक पोलो रोड स्थित आवास पर होगी. इसके साथ ही चुनाव में हार का सामना करने वाले उम्मीदवारों को भी बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया गया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता भी बैठक में मौजूद रहेंगे. तेजस्वी यादव इस बैठक में हार के कारणों की समीक्षा करेंगे और आगे की राजनीतिक रणनीति पर चर्चा करेंगे.

8:30 AM (एक महीने पहले)

20 नवंबर को गांधी मैदान में आयोजित होगा शपथ ग्रहण समारोह

Posted by :- Yogesh

20 नवंबर को गांधी मैदान में भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. आज सुबह 11:30 बजे नीतीश कुमार कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता करेंगे और बैठक समाप्त होने के बाद वे राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे. इसके बाद आज और कल लगातार बैठकों का दौर चलेगा. पहले जेडीयू और बीजेपी के विधानमंडल दल की बैठकें होंगी, जिसके बाद एनडीए विधानमंडल दल की बैठक में नेता चुना जाएगा. नेता के चयन के बाद राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा.

8:16 AM (एक महीने पहले)

सरकार गठन की तैयारियां तेज, बीजेपी-जेडीयू के बीच पहले दौर की बातचीत पूरी

Posted by :- Yogesh

बिहार में नई एनडीए सरकार के गठन की तैयारियां तेज हो गई हैं. सरकार गठन को लेकर बीजेपी और जेडीयू के बीच पहले दौर की बातचीत पूरी हो चुकी है, जिसमें मंत्रिमंडल के स्वरूप और सहयोगी दलों की हिस्सेदारी को लेकर प्राथमिक फार्मूला तय किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, 6 विधायकों पर 1 मंत्री पद का फॉर्मूला लागू किया जा सकता है.