बिहार में नई सरकार के गठन की तैयारियां तेज हो गई हैं. नीतीश कुमार ने कैबिनेट मीटिंग के बाद राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात की और यह सिफारिश की है कि 19 नवंबर को विधानसभा भंग कर दी जाए. विधानसभा भंग होने के बाद नीतीश कुमार सीएम पद से इस्तीफा देंगे.
कैबिनेट की बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर नीतीश कुमार को राज्यपाल से मिलकर मौजूदा विधानसभा भंग करने का प्रस्ताव देने के लिए अधिकृत किया. एक दिन पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने राज्यपाल अरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की और हाल में हुए विधानसभा चुनाव में चुने गए सदस्यों की सूची सौंपी. चुनाव परिणाम शुक्रवार को घोषित हुए थे.
243 सीटों वाली विधानसभा में एनडीए ने 202 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया. इसमें बीजेपी को 89 सीटें मिलीं, उसके बाद जेडीयू 85 सीटों के साथ रही. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की एलजेपी(आरवी) को 19 सीटें मिलीं, जबकि छोटे घटक एचएएम और आरएलएम ने मिलकर नौ सीटें जीतीं.
बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम से जुड़े सभी अपडेट्स आप यहां देख सकते हैं:
बिहार चुनाव नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने चुनाव प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी हर बार चुनाव जीतने के नए तरीके खोज लेती है.
डिंपल यादव ने आरोप लगाया कि SIR ठीक चुनाव से पहले करवाया गया, जिसके दौरान 69 लाख वोटरों के नाम हटा दिए गए और 24 लाख नए वोटर जोड़े गए. उनका कहना है कि चुनाव आयोग आज तक यह नहीं बता पाया कि नए शामिल किए गए वोटर कौन हैं.
उन्होंने कहा कि बिहार में SIR को एक सोची-समझी रणनीति के तहत लागू किया गया है.
बिहार में एनडीए की नई सरकार बनाने की प्रक्रिया तेजी पकड़ चुकी है. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के सरकारी आवास पर बीजेपी नेताओं की अहम बैठक चल रही है. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, भिखूभाई दलसानिया, नितिन नवीन, नित्यानंद राय समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं.
बैठक में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों पर चर्चा हो रही है और साथ ही नई मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले चेहरों को लेकर भी मंथन जारी है.
इनपुट: शशि भूषण कुमार
बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद RJD के भीतर घमासान खुलकर सामने आने लगा है. राबड़ी देवी के आवास के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की और सांसद संजय यादव को हार का जिम्मेदार बताया.
कार्यकर्ताओं का आरोप है कि संजय यादव की रणनीति और चुनाव प्रबंधन की वजह से पार्टी को नुकसान हुआ. चुनावी नतीजों के बाद RJD में आंतरिक असंतोष खुलकर सामने आ रहा है.
इनपुट: शशि भूषण कुमार
बिहार RJD अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने विधानसभा चुनाव परिणामों पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने आरोप लगाया कि “EVM के ज़रिये वोट का खेल” किया गया और चुनाव से पहले खुले तौर पर पैसे बांटे गए.
उनके मुताबिक, सरकार द्वारा दिया गया 10,000 रुपये का लाभ “सिर्फ एक दिखावा” था और मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश की गई. मंडल ने कहा कि अगर चुनाव निष्पक्ष तरीके से कराने हैं तो बैलेट पेपर से मतदान दोबारा शुरू होना चाहिए.
RJD का कहना है कि मौजूदा चुनाव प्रणाली पर जनता का भरोसा कम हो रहा है और इस पर गंभीर पुनर्विचार की आवश्यकता है.
इनपुट: ANI
पटना के जिलाधिकारी ने जिले में तैनात सभी जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तर के अधिकारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी हैं. यह आदेश तकनीकी और पर्यवेक्षण स्तर के अधिकारियों पर भी लागू होगा.
अब 20 नवंबर तक कोई भी अधिकारी अवकाश पर नहीं रह सकेगा. उन्हें तुरंत अपनी ड्यूटी पर लौटने का निर्देश दिया गया है. प्रशासन का मानना है कि मौजूदा हालात को देखते हुए सभी अधिकारियों का फील्ड में मौजूद रहना बेहद ज़रूरी है.
तेजस्वी यादव आरजेडी विधायक दल के नेता चुने गए. बैठक में सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता चुना. RJD की बैठक में हार के कारणों की समीक्षा भी हुई. RJD की बैठक खत्म होने के पहले ही निकले लालू यादव और राबड़ी देवी.
आरजेडी की अहम बैठक दोपहर 2 बजे से तेजस्वी यादव के एक पोलो रोड स्थित आवास पर शुरू होने वाली है. नवनिर्वाचित विधायकों के साथ-साथ हारने वाले उम्मीदवारों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.
दिल्ली में कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने बिहार की मौजूदा सियासी हलचल पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि गठबंधन दलों के बीच हुई फ्रेंडली फाइट नहीं होनी चाहिए थी. या तो गठबंधन को पूरी मजबूती से निभाना चाहिए या फिर बिल्कुल नहीं रखना चाहिए. ऐसी फ्रेंडली फाइट का जनता में गलत मैसेज जाता है और उसका असर चुनावी धारणा पर पड़ता है.
विजय चौधरी ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया कि वर्तमान विधानसभा 19 तारीख के प्रभाव से विघटित करने की अनुशंसा की गई और उसे राज्यपाल को सौंपा गया. दूसरा प्रस्ताव था कि वर्तमान सरकार में बिहार के पदाधिकारियों और कर्मियों ने सफलतापूर्वक काम किया है इसलिए बिहार के मुख्य सचिव के साथ सभी पदाधिकारी कर्मचारियों की सेवा की सराहना की गई. कैबिनेट की बैठक में तीसरा प्रस्ताव आया बिहार चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA को प्रचंड बहुमत मिला. इसके लिए मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को यह सूचना दी कि कैबिनेट ने 17वीं विधानसभा को 19 नवंबर को भंग करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. इसी दिन मौजूदा विधानसभा आधिकारिक रूप से खत्म हो जाएगी. तब तक नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने रहेंगे. 19 नवंबर को वह दोबारा राज्यपाल से मुलाकात करेंगे, अपना इस्तीफा सौंपेंगे और उसी के साथ नई सरकार बनाने का दावा भी पेश करेंगे.
नीतीश कुमार की अगुवाई वाली कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. सीएम नीतीश अब राजभवन पहुंच गए हैं. नीतीश कुमार राज्यपाल से मुलाकात कर सीएम पद से इस्तीफा देने पहुंचे हैं.
मुख्यमंत्री के लिए नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लगने की तारीख अब टल गई है. दरअसल, बीजेपी विधायक दल की बैठक 18 नवंबर को होनी थी जिसकी तारीख अब बदल गई है. बीजेपी विधायक दल की बैठक अब 19 नवंबर को होगी. दिलीप जायसवाल के बयान के बाद यह तय माना जा रहा था कि बीजेपी विधायक दल की बैठक में नया नेता चुना जाएगा और इसके बाद पार्टी सीएम के लिए नीतीश कुमार के समर्थन का औपचारिक पत्र सहयोगी दल को सौंप देगी. लेकिन अब इसका इंतजार बढ़ गया है.
आजतक से खास बातचीत में बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि नई सरकार में नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे. केवल उन्हें नेता चुने जाने की औपचारिकता पूरी की जानी है. उन्होंने बताया कि कल सुबह 10 बजे प्रदेश बीजेपी कार्यालय में विधानमंडल दल की बैठक होगी, जिसमें पार्टी के नेता का चयन होगा. इसके तुरंत बाद एनडीए विधानमंडल दल की बैठक होगी, जहां नीतीश कुमार को औपचारिक रूप से नेता चुना जाएगा. जायसवाल ने यह भी पुष्टि की कि शपथ ग्रहण समारोह गांधी मैदान में आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे.
कैबिनेट बैठक से पहले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सोमवार सुबह सीएम हाउस पहुंचे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. नीतीश कुमार 11:30 बजे मुख्य सचिवालय में कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे और बैठक के तुरंत बाद सीधे राजभवन जाकर अपना इस्तीफा सौंपेंगे.
चुनावी हार के बाद तेजस्वी यादव ने पार्टी की रणनीति पर पुनर्विचार के लिए आज नए विधायकों की बैठक बुलाई है. आरजेडी विधानमंडल दल की यह बैठक दोपहर 2 बजे तेजस्वी के एक पोलो रोड स्थित आवास पर होगी. इसके साथ ही चुनाव में हार का सामना करने वाले उम्मीदवारों को भी बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया गया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता भी बैठक में मौजूद रहेंगे. तेजस्वी यादव इस बैठक में हार के कारणों की समीक्षा करेंगे और आगे की राजनीतिक रणनीति पर चर्चा करेंगे.
20 नवंबर को गांधी मैदान में भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. आज सुबह 11:30 बजे नीतीश कुमार कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता करेंगे और बैठक समाप्त होने के बाद वे राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे. इसके बाद आज और कल लगातार बैठकों का दौर चलेगा. पहले जेडीयू और बीजेपी के विधानमंडल दल की बैठकें होंगी, जिसके बाद एनडीए विधानमंडल दल की बैठक में नेता चुना जाएगा. नेता के चयन के बाद राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा.
बिहार में नई एनडीए सरकार के गठन की तैयारियां तेज हो गई हैं. सरकार गठन को लेकर बीजेपी और जेडीयू के बीच पहले दौर की बातचीत पूरी हो चुकी है, जिसमें मंत्रिमंडल के स्वरूप और सहयोगी दलों की हिस्सेदारी को लेकर प्राथमिक फार्मूला तय किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, 6 विधायकों पर 1 मंत्री पद का फॉर्मूला लागू किया जा सकता है.