बेकाबू कार ने बाइक में मारी टक्कर, दोनों पानी भरे गड्ढे में जा गिरे, हादसे में शिक्षिका की मौत

Bihar News: बिहार के बेगूसराय में एक तेज रफ्तार कर ने बाइक में ऐसी टक्कर मारी की बाइक कई फुट ऊपर उड़ते हुए पानी भरे गड्ढे में जा गिरी. इसके बाद बेकाबू कार भी उसे गड्ढे में जा गिरी. इस हादसे में बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई. वहीं बाइक और कार दोनों बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

Advertisement
बेगूसराय में सड़क हादसा बेगूसराय में सड़क हादसा

सौरभ कुमार

  • बेगूसराय,
  • 10 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST

बेगूसराय में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां तेज रफ्तार कार एक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर से बाइक उछलकर एनएच किनारे पानी भरे गड्ढे में गिर गई. इसके बाद कार भी उसी गड्ढे में जा गिरी. पानी भरे गड्ढे में पलटने से बाइक सवार एक शिक्षिका की मौत हो गई. वहीं बाइक सवार और कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement

स्थानीय लोगों ने पानी भरे गड्ढे से सभी को निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया. मृतक शिक्षिका की पहचान मधेपुरा जिले के अंजलि कुमारी के रूप में की गई है. घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के सुशील नगर के पास की है. बताया जाता है कि जीरो माइल की तरफ से बेगूसराय की तरफ कार और बाइक दोनों आ रहे थे. कार हाई स्पीड में थी और एनएच-31 पर बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. 

इसके बाद दोनों वाहन पानी भरे गड्ढे में गिर गए. गड्ढे में गिरने से बाइक और कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बचाव का कार्य किया. घटना की सूचना पर सिंघौल थाना पुलिस घटनास्थल के पास पहुंची और सभी घायल को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया है.

Advertisement

घटना में बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई है. बाद में पानी भरे गड्ढे से कार और बाइक को क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया. इसके बाद पुलिस ने गाड़ियों को जब्त कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. सिंघौल थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि कार और बाइक टकराकर गड्ढे में पलटी है. इसमें एक महिला की मौत हुई है. पुलिस गढ्ढे से दोनों वाहन निकाल कर जब्त कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement