बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने थानाध्यक्ष के ऑफिस में घुसकर उनकी कुर्सी पर बैठकर रील बना डाली. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में युवक आराम से कुर्सी पर बैठकर पैर मेज पर रखता दिख रहा है. उसके सिर पर गमछा बंधा हुआ है और वह पूरे ऑफिस में घूम-घूम कर भोजपुरी गाने पर रील बना रहा है. बताया जा रहा है कि यह युवक चौकी गांव निवासी अरविंद कुमार महतो का बेटा अभिषेक कुमार है, जो अक्सर थाने आता रहता था और उसे कोई नहीं रोकता था.
थानाध्यक्ष के ऑफिस में घुसकर युवक ने बनाई रील
वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार देर रात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभिषेक को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया. उसके एक साथी का नाम भी अभिषेक कुमार है, जो खगड़िया जिले का रहने वाला है, जबकि तीसरे का नाम दुर्गेश कुमार बताया गया है.
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने अभिषेक कुमार के पास से एक पिस्तौल और कारतूस भी बरामद किया है. साहेबपुर कमाल थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि तीनों से पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई जारी है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस घटना से थाना परिसर की सुरक्षा और पुलिस की सतर्कता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. कोई युवक थानाध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंच जाए और रील बनाकर वायरल कर दे, यह कानून व्यवस्था के लिए चिंताजनक संकेत है.
सौरभ कुमार