शादी में आकर कहीं बवाल न कर दे Boyfriend, इसलिए लड़की ने कॉल करके बुलाया, फिर पिता और भाई से करवा दिया कत्ल

बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में प्रेमिका ने अपनी शादी से एक दिन पहले अपने बॉयफ्रेंड (boyfriend) को घर पर बुलाया, जहां उसके भाई और पिता ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

मणिभूषण शर्मा

  • मुजफ्फरपुर,
  • 01 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में गर्लफ्रेंड (Girlfriend) ने अपनी शादी (Wedding) से एक दिन पहले रात बॉयफ्रेंड (boyfriend) को कॉल कर बुलाया. इसके बाद अपने पिता और भाई से उसकी हत्या करा दी. लड़की वालों को डर था कि शादी में आकर बॉयफ्रेंड बवाल न कर दे. फिलहाल पुलिस ने हत्या के आरोपी में लड़की के भाई और पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

दरअसल, बीते दिनों गायघाट थाना क्षेत्र के कमरथू पट्टी स्थित भरपूरा चौर में एक युवक की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक दिया गया था. 28 अप्रैल को सूचना मिलने पर पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम कराया. उस समय युवक की पहचान नहीं हो सकी थी. पुलिस ने फोटो सोशल मीडिया पर डाला तो पहचान हो गई.

मृतक की पहचान गायघाट थाना क्षेत्र के हरिवंश राय के 23 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार के रूप में हुई. इसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. मृतक निरंजन की मां मंजू देवी ने गायघाट थाने में केस दर्ज कराया था. शिकायत में मृतक निरंजन की प्रेमिका और उसके पिता सखनू पासवान व भाई दिलीप पासवान, राजीव पासवान व रुदल पासवान को आरोपी बनाया गया था.

यह भी पढ़ें: Bahraich: नाबालिग बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज था भाई, फावड़े से काटकर उतारा मौत के घाट, फिर खुद भी लगा ली फांसी

Advertisement

पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि लड़की ने ही फोन कर 27 मई की रात निरंजन को बुलाया था. इस साजिश में प्रेमिका के भाई दिलीप पासवान और उसके पिता खखनू पासवान शामिल हैं. तीनों ने मिलकर धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद घर से कुछ दूरी पर शव फेंक दिया था. पुलिस ने इस हत्याकांड में हथियार और मृतक के खून से सना प्रेमिका का दुपट्टा भी बरामद किया है.

एडिशनल SP सहरियार अख्तर ने बताया कि युवक का करीब 1 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की के परिवार वाले विरोध में थे. लड़की के भाई को लग रहा था कि कहीं मेरी बहन की शादी में युवक ने पहुंच जाए. इसलिए शादी से एक दिन पहले साजिश तहत अपने भाई के कहने पर लड़की ने फोन कर प्रेमी को बुलाया, फिर धारदार हथियार से हत्या कर दी. इस मामले में लड़की के पिता खखनु पासवान और भाई दिलीप पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement