बिहार में इस साल चुनाव हैं और RJD प्रमुख लालू यादव का परिवार, बेटे तेज प्रताप के इश्क वाले झमेले में फंसा हुआ है. चुनावी संग्राम की तैयारियों के बीच यादव परिवार इस संकट से उबरने की कोशिश कर रहा है. दरअसल, लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव की लव स्टोरी सुर्खियों में है. इस सबके चलते लालू प्रसाद यादव ने जब से तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निष्कासित किया है, तब से इसको लेकर सियासत भी गरमा गई है. वहीं, इसी बीच अनुष्का यादव के मामा फनी भूषण यादव ने आजतक से बात की.
'खुद के बचाने के लिए बेटे को पार्टी से निकाला'
उन्होंने कहा कि जो कुछ हुआ उससे हमारा परिवार दुखी है. हमलोग पीड़ित हैं. लालू प्रसाद यादव को चाहिए था कि अनुष्का के भाई आकाश यादव और परिवार के लोगों को बुलाकर बात करें, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बल्कि लालू यादव ने खुद के बचाने के लिए बेटे को पार्टी से बाहर कर दिया. इन्होंने तो नहीं देखा कि इनका तो लड़का है, लेकिन, जिसकी बेटी है उसपर क्या गुजरती होगी.
'पार्टी से निकालने का अधिकार है प्रॉपर्टी से नहीं'
फनी भूषण यादव ने आगे कहा का आप पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, पार्टी से आप बेटे को निकाल सकते हैं लेकिन किसी को प्रॉपर्टी से निकालने का अधिकार आपके पास नहीं है. वो देश के कानून के पास है.
'छोटे बेटे ने प्रेम विवाह किया तो उसे पार्टी का कमान दे दी'
उन्होंने कहा तेजप्रताप यादव को पार्टी से निकाला गया है तो सवाल तो उठता है क्योंकि लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की शादी कैसे हुई है? उनका भी प्रेम प्रसंग का मामला ही था, जो बाद में शादी में बदल गया .एक बेटे ने प्रेम विवाह किया तो उसको पार्टी का कमान दे रखें है. दूसरे लड़के ने प्रेम का इजहार किया तो उसको घर से, पार्टी से निकाल रहे हैं. ये दोहरा चरित्र दोहरा नीति है .
'लालू प्रसाद यादव के न्याय राज में तीन काले नाग'
उन्होंने आगे कहा- लालू प्रसाद यादव के न्याय राज में उनके साले साधु यादव , सुभाष यादव और भतीजा नागेंद्र यादव, तीन काले नाग हैं. उन्होंने लालू के न्याय राज को जंगलराज बना दिया है. ये कल के भिखारी आज का लुटेरा धनवान हैं. मैं बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से आग्रह करूंगा कि साहब पटना में रह रहे हमारे बहनोई, हमारी बहन, हमारी भांजी और भांजे पर ध्यान दें.उन्हें नागेंद्र यादव से खतरा है.उनको सुरक्षा प्रदान की जाए.
'हमारे भांजे - भांजी को टॉर्चर मत दीजिए नहीं तो...'
फनी भूषण यादव ने कहा- राजनीतिक दृष्टिकोण से हम लालू यादव से पीछे हैं लेकिन बाकी मान मर्यादा, प्रतिष्ठा में हम आपसे आगे है. इस घड़ी में आप हमारे भांजे - भांजी को टॉर्चर मत दीजिए नहीं तो मैं न्याय के लिए उनके साथ खड़ा हूं. फिलहाल तो मैं लालू यादव जी से पुनः आग्रह करूंगा कि आप बिहार के गार्जियन हैं तो इस पर पुनर्विचार कीजिए. बैठकर बात कीजिए कि दोनों परिवारों का मान सम्मान कैसे बचे.
तेज प्रताप के ट्विटर पोस्ट से शुरू हुआ बवाल
गौरतलब है कि बिहार के चुनावी मौसम में आरजेडी, महागठबंधन सरकार बनाने का दावा कर रही थी. लेकिन बीते 23 मई को तेज प्रताप मालदीव से लौटे और अगले ही दिन यानी 24 मई को उन्होंने धमाका कर दिया. शादीशुदा तेज प्रताप ने खुल्लमखुल्ला कह दिया कि वो 12 सालों से किसी के प्यार में हैं. उन्होंने लड़की की फोटो अपलोड की और उसका नाम भी बता दिया.
इस लव स्टोरी की अहम किरदार अनुष्का यादव हैं. ट्विटर पर तेज प्रताप के प्यार का कबूलनामा अनुष्का के लिए था जिसमें दोनों की तस्वीर भी थी. हालांकि, बाद में तेज प्रताप ने अपने पोस्ट को डिलीट कर दिया और इसे परिवार को बदनाम करने वाली साजिश बता दिया. लेकिन तीर कमान से निकल चुका था. इसके बाद तेज की पत्नी ऐश्वर्या राय भी सामने आईं और सीधे तौर पर लालू-तेज प्रताप-तेजस्वी का नाम लेकर इंसाफ मांगने लगीं. बता दें तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी साल 2018 में हुई थी और सालभर के अंदर ही दोनों अलग हो गए थे. दोनों के तलाक का मामला पटना की फैमिली कोर्ट में अंडर ट्रायल है.
जहांगीर आलम