चाचा को गोली मारने वाला भतीजा अरेस्ट, देसी कट्टा और 3 कारतूस बरामद

कैमूर में दो दिन पहले अपने चाचा को गोली मारकर फरार हो गए भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोप के पास से एक देसी कट्टा और तीन गोलियां बरामद हुई है. बताया जाता है कि पुरानी रंजिश में अपने चाचा को गोली मार दी थी. पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी पड़ताल कर रही है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

रंजन कुमार त्रिगुण

  • कैमूर,
  • 31 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

बिहार के कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के नखतौल गांव में 29 मार्च को एक युवक ने अपने चाचा को गोली मार दी थी. पुलिस ने रविवार को आरोपी भतीजे को गांव के पास से ही गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी नखतौल गांव के डोमा बिंद का पुत्र चिंटू बिंद बताया जा रहा है. आरोपी की निशानदेही पर एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ है.

Advertisement

बताया जाता है कि पुरानी रंजिश को लेकर चिंटू बिंद ने अपने चाचा रामबचन बिंद को गोली मारकर घायल कर दिया था. इसके बाद सदर अस्पताल भभुआ में प्राथमिक उपचार होने के बाद चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है. जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

पीड़ित की हालत बनी हुई है नाजुक
मामले की जानकारी देते हुए भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि 29 मार्च को भभुआ थाना क्षेत्र के नखतौल गांव के राम बच्चन बिंद को उनके ही भतीजा चिंटू बिंद ने पुरानी रंजिश को लेकर गोली मार दी थी. इसके बाद उनको सदर अस्पताल भभुआ लाया गया था. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया था.

आरोपी के आपराधिक इतिहास की चल रही पड़ताल
डीएसपी ने बताया कि पीड़ित की पत्नी बुधिया देवी के आवेदन पर भभुआ थाने में मामला दर्ज किया गया. इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई. इस क्रम में रविवार को गांव के पास से ही आरोपी भतीजे को  गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल आरोपी का आपराधिक इतिहास पुलिस खंगाल रही है. साथ ही उससे पूछताछ किया जा रहा है कि देसी कट्टा कहां से लेकर आया था और किस प्रकार की अपराधिक घटनाओं को वह अंजाम दे चुका है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement