दिल्ली से पटना लौटे युवक की हत्या, गड्ढे से मिला शव, प्रेम प्रसंग में साजिश की आशंका

पटना के बाढ़ में एक 18 साल के युवक राहुल कुमार की हत्या कर शव गड्ढे में फेंक दिया गया जिससे इलाके में सनसनी मच गई. वह हाल ही में दिल्ली से गांव लौटा था और 7 जुलाई से लापता था. पुलिस को शक है कि हत्या प्रेम प्रसंग में साजिश के तहत की गई. राहुल की मोबाइल कॉल डिटेल्स से शेखपुरा कनेक्शन सामने आया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

Advertisement
दिल्ली से पटना लौटे युवक की हत्या  (Photo: Screengrab) दिल्ली से पटना लौटे युवक की हत्या (Photo: Screengrab)

धर्मेंद्र कुमार

  • पटना,
  • 12 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST

बिहार की राजधानी पटना में उस समय सनसनी फैल गई जब 18 साल के राहुल कुमार का शव बेढना सकसोहरा रोड स्थित एक गड्ढे से बरामद किया गया. राहुल एकडंगा गांव का निवासी था और हाल ही में दिल्ली से अपने गांव लौटा था. 7 जुलाई से वह लापता था और परिजनों ने 8 जुलाई को बेलछी थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

Advertisement

राहुल के परिजनों ने आरोप लगाया कि उसे सुनियोजित ढंग से प्रेम प्रसंग में फंसाकर अगवा किया गया और उसकी हत्या कर दी गई. उन्होंने दावा किया कि आखिरी बार राहुल को बाढ़ रेलवे फाटक के पास देखा गया था, जिससे अंदेशा है कि उसकी हत्या 8 जुलाई की रात के बाद की गई थी.

एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि मामले की शुरुआती जांच में राहुल के मोबाइल की कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं. जांच में यह भी सामने आया है कि राहुल की बातचीत एक लड़की से होती थी और मोबाइल नंबर के ज़रिए शेखपुरा जिले से उसका कनेक्शन सामने आया है. पुलिस फिलहाल कुछ संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और मामले को प्रेम-प्रसंग से जोड़कर जांच की जा रही है.

घटना के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल है. ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. परिजन इस बात से आहत हैं कि एक मेहनती युवक को धोखे से मौत के घाट उतार दिया गया. पुलिस ने राहुल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जल्द ही इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को पकड़ने का भरोसा जताया है. 

Advertisement

 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement