लोकसभा चुनावों को देखते हुए देशभर की पुलिस अलर्ट मोड पर है. बिहार के कटिहार में चेकिंग के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया. बताया जा रहा है कि XUV 500 कार से प्रेमी प्रेमिका गांजे की तस्करी कर रहे थे. चेकिंग के दौरान कार से लगभग 44 किलो गांजा बरामद किया.
पुलिस ने कार सवार तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि यह गांजा त्रिपुरा से आया था और बंगाल के सिल्लीगुड़ी के रास्ते मालदा में इन्हें मिला और इसे कटिहार के रास्ते पटना भेजा जाना था.
गांजा तस्करी के मामले में तीन गिरफ्तार
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वो प्रेमी और प्रेमिका है. दोनों ने मिलकर इस तस्करी की योजना बनाई थी. उनके साथ उसकी 4 साल की बेटी भी थी. आरोपियों के नाम सोनम कुमारी ऊर्फ शिवानी (26 उम्र) अनुज कुमार (25 उम्र) और मनीष (26) है. 44 किलो गांजा की कीमत 22 रुपये बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना पहले ही मिल गई थी. जिसके बाद कटिहार पुलिस ने गाड़ियों की तलाशी शुरू की. इसी क्रम में एक कार को आते हुए देखा. कार के ड्राइवर ने गाड़ियों को तलाशी होता देखा तो कार मोड़ने लगा. इस पर पुलिस को शक हुआ तो दौड़कर कार को रुकवाया. कार की तलाशी ली तो सीट के नीचे से गांजा की बड़ी खेप बरामद हुई है. पुलिस को कार को जब्त कर लिया है.
पकड़े गए गांजे की कीमत 22 लाख रुपये आंकी गई
इस मामले पर सदर एसडीओपी अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि बरामद गांजे की कीमत 22 लाख रुपये है. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गाय है. इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. जल्द ही अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है.
बिपुल राहुल