Bihar: डाक पार्सल लिखे कंटेनर से दो हजार लीटर विदेशी शराब बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

बेगूसराय में पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई शराब की कीमत 25 लाख रुपये के करीब बताई जा रही है. शराब की खेप उत्तर प्रदेश नंबर की लिखे डाक पार्सल कंटेनर से लाई गई थी और शराब के कार्टून को कुरकुरे से छुपाया हुआ था.

Advertisement
पुलिस ने अवैध शराब के 225 कार्टून पकड़े पुलिस ने अवैध शराब के 225 कार्टून पकड़े

सौरभ कुमार

  • बेगूसराय,
  • 15 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST

बिहार के बेगूसराय में पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई शराब की कीमत 25 लाख रुपये के करीब बताई जा रही है. घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि डाक पार्सल कंटेनर में शराब के 225 कार्टून रखे हुए थे. जिनमें करीब 2 हजार लीटर विदेशी शराब थी.

Advertisement

शराब की खेप उत्तर प्रदेश नंबर की लिखे डाक पार्सल कंटेनर से लाई गई थी और शराब के कार्टून को कुरकुरे से छुपाया हुआ था. पुलिस ने कंटेनर के चालक और उपचालक को भी गिरफ्तार कर लिया है और उसने पूछताछ की जा रही है. 

अवैध शराब के 225 कार्टून पुलिस ने पकड़े

जानकारी के मुताबिक मंझौल उत्पाद थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि डाक पार्सल कंटेनर से शराब की बड़ी के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में अपशिष्ट परिसंस्करण इकाई के समीप लाई गई है. सूचना पर मझौल उत्पाद थाना अध्यक्ष राम विनय सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने गोपालपुर गांव में छापेमारी की, जहां कंटेनर से शराब की खेप उतारी जा रही थी. पुलिस ने इस दौरान कंटेनर के चालक पंजाब राज्य के निवासी सुखदेव सिंह और दिल्ली का रहने वाला उपचालक निशांत आहूजा को गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

पुलिस ने कंटेनर ड्राइवर और हेल्पर को अरेस्ट किया

इस मामले पर थाना अध्यक्ष राम विनय सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गोपालपुर गांव में छापेमारी कर कंटेनर को जब्त किया गया है. कंटेनर से 2000 लीटर शराब बरामद की गई. मौके से चालक और उपचालक को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रांची से शराब की खेप लेकर कोडरमा, नवादा समस्तीपुर होते हुए बेगूसराय पहुंची. यहां अनलोड किया जा रहा था तभी पुलिस ने छापेमारी कर शराब बरामद की. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement