इस वीडियो में हम बात करेंगे कम दाम वाली पांच दमदार कारों के बारे में जो 2021 में लॉन्च हुई हैं. इन गाड़ियों का दाम 10 लाख से नीचे है. महामारी के चलते पहले से बुरा दौर देख रही Auto Industry को 2021 से बड़ी उम्मीदें थीं. इससे पहले कि industry उबरने की राह पकड़ पाती, Chip shortage ने शटर डाउन कर दिया. चिप की कमी के चलते कई मॉडलों की लॉन्चिंग टल गई और कइयों के लिए waiting period एक साल से भी ज्यादा हो गया. इसके बाद भी साल के दौरान Maruti Suzuki, Tata और Hyundai जैसी कंपनियों ने नए model उतारे. आइए देखते हैं इस साल लॉन्च हुई वे पांच कारें, जिनकी कीमत 10 लाख से कम है और जिन्हें बाजार में अच्छा response मिला है.