Tata Punch EV: आ रहा है टाटा पंच का इलेक्ट्रिक अवतार! जबरदस्त रेंज के साथ किफायती होगी Electric SUV

Tata Punch EV टाटा के जेन-2 ईवी आर्किटेक्चर के साथ ALFA प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जो मूलत: कंपनी के ICE (पेट्रोल-डीजल) वाहनों का ही इलेक्ट्रिफाइड वर्जन है. बाजार में इसका मुकाबला मुख्य रूप से Citroen eC3 से होगा जिसकी कीमत 11.50 लाख रुपये से शुरू होती है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर: Tata Punch Electric सांकेतिक तस्वीर: Tata Punch Electric

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST

टाटा मोटर्स इस समय देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक चारपहिया वाहन निर्माता कंपनी है. टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए नए ब्रांड की घोषणा भी की है, जिसे 'TATA.ev' नाम दिया गया है. कंपनी के ईवी पोर्टफोलियो में नेक्सॉन ईवी, टिगोर ईवी और टिएगो ईवी शामिल हैं, बहुत जल्द ही इस इलेक्ट्रिफाइड रेंज में Punch EV का भी नाम दर्ज हो जाएगा. जानकारी के अनुसार कंपनी Punch Electric को अक्टूबर महीने में बिक्री के लिए लॉन्च कर सकती है. 

Advertisement

इस महीने 14 सितंबर को टाटा मोटर्स अपनी मशहूर एसयूवी Nexon के नए फेसिलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि, Punch EV कंपनी की तरफ से पेश किए जाने वाला अगला प्रोडक्ट होगा, जिसे संभवत: अक्टूबर महीने के अंत तक लॉन्च किया जाएगा. उसी वक्त इसकी कीमतों का भी ऐलान होगा. 

कैसी होगी Tata Punch EV:

हालांकि टाटा मोटर्स लंबे समय से पंच के इलेक्ट्रिक अवतार की टेस्टिंग कर रहा है, और कई अलग-अलग मौकों पर इसे स्पॉट भी किया गया है. टेस्टिंग व्हीकल को देखते हुए इस एसयूवी से जुड़ी कुछ जानकारियां सामने आई हैं. जिसके अनुसार बताया जा रहा है कि, Punch EV कंपनी के मौजूदा जिप्ट्रॉन पावरट्रेन पर बेस्ड होगा जिसका इस्तेमाल कंपनी के अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों में भी किया जाता है. 

Advertisement

Tata Punch EV के फ्रंट में चार्जिंग सॉकेट दिया जा सकता है, यदि ऐसा होता है तो ये टाटा मोटर्स की पहली कार होगी जिसमें ये फीचर दिया जाएगा. इसके अलावा फोर-व्हील डिस्क ब्रेक, नए अलॉय व्हील डिज़ाइन, नए स्टाइल और लुक की भी चर्चा हो रही है. कंपनी के इसके केबिन को भी नया अपडेट दे सकती है, जो कि इसे रेगुलर पेट्रोल मॉडल से अलग करेगा. इसमें 10.25 इंच का बड़ा ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया जा सकता है, जैसा कि नेक्सॉन में देखने को मिलता है. 

Punch EV टाटा के जेन-2 ईवी आर्किटेक्चर के साथ ALFA प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जो मूलत: कंपनी के ICE (पेट्रोल-डीजल) वाहनों का ही इलेक्ट्रिफाइड वर्जन है. यह SUV एक लिक्विड-कूल्ड बैटरी के साथ फ्रंट व्हील ड्राइव में एक मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर के साथ आएगा. जो कि टिगोर, टियागो और नेक्सॉन ईवी के जैसा ही होगा. टाटा मोटर्स पंच ईवी को दो अलग-अलग बैटरी साइल और चार्जिंग विकल्पों के साथ पेश कर सकती है.

क्या होगी कीमत: 

Tata Punch EV को कंपनी मौजूदा टिगोर ईवी के नीचे पोजिशन कर सकती है, हालांकि लॉन्च से पहले इसकी कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है. बाजार में इसका मुकाबला मुख्य रूप से Citroen eC3 से होगा जिसकी कीमत 11.50 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं Tigor EV की कीमत 12.49 लाख रुपये से शुरू होती है. नई टाटा पंच ईवी की कीमत भी इसी के आसपास होने की उम्मीद है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement