2014 में लॉन्च हुई थी Maruti ये बेहतरीन कार, अब कंपनी ने किया बड़ा ऐलान

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने साल 2014 में सियाज (Ciaz) लॉन्च की थी. अब इस मिड साइड सेडान (Mid Size Sedan) ने भारतीय बाजार में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. इस बारे में कंपनी ने शुक्रवार को जानकारी दी है.

Advertisement
Maruti Mid Ciaz sale data Maruti Mid Ciaz sale data

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST
  • मारुति सियाज की तीन लाख यूनिट्स सेल
  • मिड साइज सेडान में सियाज का दबदबा
  • सियाज की शुरुआती कीमत 8.72 लाख रुपये

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने साल 2014 में सियाज (Ciaz) लॉन्च की थी. अब इस मिड साइड सेडान (Mid Size Sedan) ने भारतीय बाजार में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. इस बारे में कंपनी ने शुक्रवार को जानकारी दी है. 

दरअसल, MSIL ने बताया कि सेडान सियाज ने 2014 में बाजार में आने के बाद से तीन लाख यूनिट्स की कुल बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. भारतीय बाजार में सियाज का मुकाबला होंडा सिटी (Honda City), हुंडई वरना (hyundai Verna), फॉक्सवैगन वेंटो (Volkswagen vento) और स्कोडा रैपिड (Skoda Rapid) से है. 

Advertisement
मारुति सियाज

अगर ताकत की बात करें तो सियाज में 1.5 लीटर 4-सिलेंडर K15B माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है. यह सुजुकी की 'स्मार्ट हाइब्रिड' तकनीक से लैस है, जो ईंधन दक्षता को बढ़ाती है. यह इंजन 104.7 पीएस के पावर और 138 NM का टॉर्क देता है, जो 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ या 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ आता है. 

फीचर्स के तौर पर Maruti Suzuki Ciaz में मैनुअल एसी, रिअर एसी वेंट्स, फ्रंट और रिअर सेंटर आर्मरेस्ट्स, डुअल 12 वोल्ट सॉकेट, टिल्ट स्टीयरिंग, ऑडियो विद सीडी प्लेयर, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, मैनुअली एडजस्टेबल डे-नाइट इंटरनल रिअर व्यू मिरर्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम दिया गया है. 

डिमांड में गिरावट

    
दिल्ली में सियाज की एक्श-शोरूम कीमत 8.72 लाख रुपये से 11.71 लाख रुपये के बीच है. मारुति सियाज कुल 8 वेरिएंट्स में उपलब्ध है - सियाज का बेस मॉडल सिग्मा है, और टॉप वेरिएंट मारुति सियाज अल्फा एटी की प्राइस 11.71 लाख है. 

Advertisement

मारुति सियाज को कंपनी अपनी प्रीमियम नेक्सा (Nexa) शोरूम के जरिए बेचती है. हालांकि मारुति सुजुकी सियाज पिछले कुछ महीनों से बिक्री के मामले में होंडा सिटी और हुंडई वरना से पिछड़ रही है. जुलाई-2021 में सियाज की 1450 यूनिट्स बिकीं, जबकि होंडा सिटी की 3627 यूनिट्स और वरना की 1827 यूनिट्स बिकी. वहीं अगस्त-2021 में सियाज की 2146 यूनिट्स, वरना की 2098 यूनिट्स और होंडा सिटी की 3284 यूनिट्स बिकी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement