Hyundai की बड़ी तैयारी! 20 पेट्रोल-डीजल और 6 इलेक्ट्रिक, भारत में लॉन्च करेगी 26 कारें

Hyundai Upcoming Cars: हुंडई भारतीय बाजार में 26 नई कारों को लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसमें 6 नई इलेक्ट्रिक कारें भी शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी का फोकस बढ़ते स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) सेग्मेंट पर होगा, जिसके तहत कुछ नए मॉडल पेश किया जाएंगे.

Advertisement
Hyundai Hyundai

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने भारतीय बाजार के लिए बड़ी प्लानिंग कर रखी है. कंपनी ने अपने फ्यूचर प्लांस का खुलासा करते हुए कहा है कि, कंपनी वित्त वर्ष 30 तक भारतीय बाजार में 26 नए कार मॉडलों लॉन्च करेगी. इनमें 20 इंटरनल कम्बशन इंजन (ICE) यानी पेट्रोल-डीजल वाहन और 6 इलेक्ट्रिक वाहन (EV) शामिल होंगे.

SUV की जबरदस्त डिमांड:

कंपनी ने यह भी कहा है कि, भारत में बिकने वाले हर तीन हुंडई वाहनों में से दो स्पोर्ट यूटिलिटी वाहन (SUV) हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि भविष्य में हुंडई का फोकस SUV कारों पर रहेगा. हुंडई मोटर इंडिया का कहना है कि, कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 में घरेलू बाजार में कुल 5,98,666 यूनिट्स कारों की बिक्री की है. जिसमें कुल 4,10,200 यूनिट के साथ एसयूवी वाहनों की हिस्सेदारी 68.52% रही.

Advertisement

26 पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रिक मॉडलों के अलावा, हुंडई भारत में हाइब्रिड वाहन भी पेश करेगी. मौजूदा समय में हुंडई के इंडियन पोर्टफोलियो में ग्रैंड आई10 निओस, आई20, आई20 एन लाइन, ऑरा, वेरना, एक्सटर, वेन्यू, वेन्यू एन लाइन, क्रेटा, क्रेटा एन लाइन, अल्काजर, टक्सन, क्रेटा इलेक्ट्रिक और आयनिक 5 (ईवी) जैसे मॉडल शामिल हैं. 

क्या कह रही है कंपनी? 

हुंडई मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक अनसू किम ने कहा, "ग्राहकों की बढ़ती डिमांड के साथ, हमारा मानना ​​है कि एसयूवी पैसेंजर व्हीकल (PV) सेग्मेंट का दबदबा बाजार में जारी रहेगा. भविष्य में हम अपने एसयूवी हिस्सेदारी को बढ़ाने के साथ-साथ इसे और भी ज्यादा प्रीमियम बनाने पर फोकस करेंगे." उन्होंने कहा कि, "आने वाले समय में हम पेट्रोल-डीजल के अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ाएंगे."

अनसू किम ने कहा, "इसके अतिरिक्त, हम हाइब्रिड जैसे नए पर्यावरण अनुकूल पावरट्रेन भी पेश करेंगे. ये एग्रेसिव और स्ट्रेटजिक लॉन्च योजनाएं हमारे इनोवेशन और ग्राहकों को वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट प्रदान करने की हमारी मजबूत प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती हैं." हालांकि, किम ने हाइब्रिड मॉडलों के लॉन्च समय के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है.

Advertisement

हुंडई को मिल रही है चुनौती: 

मारुति सुजुकी के बाइ हुंडई देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है. हालांकि बीते कुछ महीनों से टाटा मोटर्स और महिंद्रा से मिल रहे कम्पटीशन के चलते कंपनी को कई कार सेकंड पोजिशन से नीचे भी उतरना पड़ा है. शायद यही कारण है कि हुंडई इंडियन मार्केट में अपनी पोजिश को मजबूत करने के लिए नए मॉडलों को उतारने की तैयारी में है. क्योंकि क्रेटा, एक्सटर और वेन्यू को छोड़ दें तो ज्यादातर मॉडल लंबे समय से बाजार में बेचे जा रहे हैं, इनमें से आई10, आई 20, ऑरा और वेरना जैसी कारों को लंबे समय से कोई बड़ा अपडेट भी नहीं मिला है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement