Tata NEXON Facelift: जबरदस्त फीचर्स... प्रीमियम केबिन! नए अवतार में लॉन्च हुई देश की सबसे सुरक्षित SUV, कीमत है इतनी

Tata Nexon के नए फेसलिफ्ट मॉडल को कुल 11 वेरिएंट्स में पेश किया गया है. इसमें कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं जो कि इसे पिछले मॉडल की तुलना में और भी बेहतर बनाते हैं.

Advertisement
2023 Tata Nexon Facelift Launched in India 2023 Tata Nexon Facelift Launched in India

अश्विन सत्यदेव

  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

टाटा मोटर्स ने आज घरेलू बाजार में अपनी मशहूर एसयूवी Tata Nexon के नए फेसलिफ्ट मॉडल को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 8.10 लाख रुपये तय की गई है. कंपनी ने इस एसयूवी को कुल 11 वेरिएंट्स में पेश किया है. पिछले माडॅल के मुकाबले नई SUV का लुक और डिजाइन बिल्कुल अलग है, इसके अलावा कंपनी ने इसमें कई नए फीचर्स को भी शामिल किया है. तो आइये देखते हैं कैसी है नई Nexon Facelift:

Advertisement

नई Tata NEXON में क्या है ख़ास:

NEXON के नए फेसलिफ्टस मॉडल का एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक काफी कुछ बदल गया है. इसमें अब स्प्लिट-हेडलैंप सेटअप दिया गया है और चौड़े अपर ग्रिल सेक्शन पर टाटा का लोगो मिलता है. हेडलाइट्स के निचले हिस्से को एक बड़ी ग्रिल के साथ एक ट्रेपोज़ॉइडल हाउसिंग में रखा गया है, जिसके आर-पार एक मोटी प्लास्टिक पट्टी लगी हुई है. नई नेक्सन में नए सीक्वेंशियल एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट दिया गया है.


Tata NEXON: साइड और रियर प्रोफाइल- 

हालांकि एसयूवी का साइड प्रोफाइल काफी हद तक पहले जैसा ही है, लेकिन इसमें नए एक्सेंट लाइन जरूर दिए गए है. इसके अलावा कार में नए डिज़ाइन का अलॉय व्हील दिया गया है, जो कि SUV को फ्रैश लुक देते हैं. पिछले हिस्से में नए अपडेटेड फुल-एलईडी टेल लाइट्स के साथ बीच में टाटा का लोगो दिया गया है. 

Advertisement

इसके अलावा रिवर्स लाइट को टेल-लाइट हाउजिंग सेक्शन से हटा कर बंपर पर लगा दिया गया है. फॉक्स स्किड प्लेट से लैस इस एसयूवी का ग्राउंड क्लीयरेंस 208 मिमी का है, जो पिछले मॉडल में भी इतना ही मिलता था.
 


Tata NEXON: केबिन और इंटीरियर- 

टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट के केबिन को नए तरह से डिज़ाइन किया गया है इसमें नए टचस्क्रीन सेट-अप और टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ, कर्व कॉन्सेप्ट के इंटीरियर से प्रेरित डिज़ाइन दिया गया है. इसमें AC वेंट्स को पहले से थोड़ा और पतला किया गया है डैशबोर्ड पर कम बटन्स देखने को मिलते हैं जो कि फीचर्स ऑपरेशन को आसान बनाते हैं. 

सेंट्रल कंसोल में दो टॉगल दिए गए हैं जो एक टच-बेस्ड एचवीएसी कंट्रोल पैनल से घिरे हुए हैं. डैशबोर्ड में कार्बन-फाइबर जैसी फिनिश के साथ लेदर इन्सर्ट भी मिलता है. इसमें फ्री-स्टैंडिंग 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है और दूसरी स्क्रीन के तौर पर 10.25 इंच का फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जिसे नेविगेशन के लिए भी कस्टमाइज किया जा सकता है. 

पावर और परफॉर्मेंस: 

कंपनी ने नई नेक्सॉन इंजन मैकेनिज्म में कोई बदलाव नहीं किया है, ये पहले की ही तरह 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है. इसका टर्बो पेट्रोल इंजन चार अलग-अजल गियरबॉक्स का विकल्प देता है, जिसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड AMT और 7-स्पीड डुअल क्लच  ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स शामिल हैं.

इसके अलावा डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड AMT के विकल्प के साथ आता है. इसका पेट्रोल इंजन 120hp की पावर और 170Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. जबकि डीजल इंजन 115hp की पावर और 160Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

Advertisement


मिलते हैं ये सेफ्टी फीचर्स: 

टॉप-स्पेक नेक्सॉन फेसलिफ्ट में कुछ अन्य फीचर्स शामिल किए गए हैं, जिसमें 360-डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरिफायर इत्यादि मिलते हैं. सेफ्टी के लिहाज से बतौर स्टैंडर्ड इसमें 6 एयरबैग, ईएससी, सभी सीटों के लिए तीन-पॉइंट सीट बेल्ट, आईएसओफिक्स के साथ-साथ इमरजेंसी और ब्रेकडाउन कॉल असिस्टेंट की सुविधा दी गई है.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement