भैंस खरीदने पर 60 तो गाय पर 40 हजार रुपये, जानें किस पशु को खरीदने पर कितना मिलेगा लोन

पशु क्रेडिट कार्ड की सुविधा किसानों के लिए शुरू की गयी है. इस योजना के तहत किसानों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना पड़ता है. इस कार्ड की मदद से पशु खरीदने के लिए कम ब्याज दर पर पशुपालकों को बिना किसी गारंटी 1.60 लाख से लेकर 3 लाख रुपये तक का लोन मिलता है. 

Advertisement
Pashu Credit Card Pashu Credit Card

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

पशुपालन ग्रामीण क्षेत्रों की आमदनी का एक बढ़िया स्रोत बनता जा रहा है. यही वजह है कि सरकार किसानों को इस पशुपालन से जुड़े व्यवसाय को अपनाने के लिए लगातार प्रोत्साहित कर रही है. इसी कड़ी में सरकार ने पशु क्रेडिट कार्ड योजना की भी शुरुआत की थी. इस योजना के तहत पशुपालकों को बिना किसी गारंटी 1.60 लाख से लेकर 3 लाख रुपये तक का लोन मिलता है. 

Advertisement

5 साल के अंदर लौटाना होता है यह लोन

पशु क्रेडिट कार्ड पर मिले लोन पर किसानों को 7 प्रतिशत ब्याज दर पर भुगतान करना होता है. सही समय पर लोन चुकाने पर सरकार ब्याज दर पर 3 प्रतिशत की छूट देती है. इस हिसाब से किसान को इस लोन का वापस भुगतान सिर्फ 4 प्रतिशत के ब्याज दर पर करना होता है. किसानों को यह लोन 5 साल के अंदर लौटाना होता है.

पशु क्रेडिट कार्ड की सुविधा किसानों के लिए शुरू की गयी है. इस योजना के तहत किसानों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना पड़ता है. इस कार्ड की मदद से पशु खरीदने के लिए कम ब्याज दर पर लोन मिलता है. इस योजना का लाभ वो किसान भी ले सकते हैं जिनके पास खुद की जमीन है जिसमें में पशुओं के लिए आवास या चारागाह बना सकते हैं.

Advertisement

इन पशु को खरीदने के लिए मिलता है इतना लोन

बता दें कि पशु किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए गाय खरीदने पर 40,783 रुपये, भैंस खरीदने पर 60,249 रुपये, सूअर खरीदने पर 16,237 रुपये, भेड़/बकरी खरीदने पर 4,063 रुपये और मुर्गी खरीदने के लिए 720 प्रति यूनिट का लोन मिल जाता है. 

कहां करना होगा आवेदन

अगर किसान पशु क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं तो  नजदीकी बैंक में जाकर इसके लिए आवेदन करना होगा. आवेदन के समय आवेदक के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, मोबाइल नंबर, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो होनी जरूरी है. आवेदन फॉर्म का सत्यापन करने के बाद एक महीने के अंदर आपको  बैंक पशु क्रेडिट कार्ड मुहैया करा दिया जाएगा. आधिकारिक वेबसाइट पर भी इससे संबंधित अधिक जानकारी देख सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement