Goat Farming: देश के ग्रामीण क्षेत्रों में बकरी पालन एक अहम व्यवसाय बन गया है. कम खर्च और ज्यादा मुनाफे की वजह से बड़ी संख्या में किसान इस व्यवसाय की तरफ रूख कर रहे हैं. हालांकि, इसमें किसानों के सामने सबसे बड़ी समस्या ये है कि किस नस्ल की बकरियों के पालन में उन्हें बढ़िया मुनाफा हासिल होगा.
कम खर्च में इस नस्ल का करें पालन
यदि आप बकरी पालन करने की सोच रहे हैं और ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं तो आप बरबरी नस्ल की बकरी को घर ला सकते हैं. यह बकरी अपने जन्म के महज 11 महीने में बच्चे को जनती है. अन्य नस्लों की बकरियों बच्चों को 18 से 23 महीने में जन्म देती हैं. एक बार में ये बकरी 3 से 5 बच्चों को जन्म देने में सक्षम है. वहीं इसकी सबसे खास बात ये है कि यह साल में दो बार बच्चों को जन्म देने की क्षमता रखती हैं.
किसी भी तरह के जलवायु में जीवित रहने में सक्षम
यह बकरी अफ्रीका देश की बरबरा जगह से भारत लाई गई थी इस कारण से इसे बरबरी कहा जाने लगा. इसे ठंड और गर्म दोनों तरह के जलवायु में पाला जा सकता है. 20 से 30 किलो की वजन वाली यह बकरी रोजाना एक लीटर दूध देती है.
बंपर मुनाफा
अन्य बकरियों के मामले में बरबरी नस्ल की ये बकरी विकास बहुत तेजी से करती है. अगर आप इस नस्ल एक बकरी भी घर लाते हैं तो प्रजनन क्षमता की वजह से साल भर में इनकी संख्या 5 से 6 भी हो सकती है. ऐसे में आप बकरी के दूध के व्यवसाय के साथ-साथ मांस का व्यवसाय भी कर सकते है. बता दें कि बरबरी नस्ल के बकरे और बकरियों के मांस की डिमांड बाजार में हमेशा बनी रहती है. ऐसे में पशुपालक इस नस्ल की बकरी का पालन कर बंपर मुनाफा बना सकता है.
aajtak.in