Durga Puja 2025: दुर्गा पूजा में हिल्सा मछली बनी 'लग्जरी', जानिए क्यों बढ़ी कीमत

बंगाल की रसोई में कभी शान से परोसी जाने वाली हिल्सा मछली अब आम लोगों के लिए एक दूर की चीज बनती जा रही है. सप्लाई घट रही है, दाम बढ़ते जा रहे हैं, पर्यावरण में आ रहे बदलाव इसे अब लग्जरी डिश बनाते जा रहे हैं.

Advertisement
हिल्सा मछली की कीमत तीन साल में लगभग दोगुनी हो चुकी है (Photo: ITG) हिल्सा मछली की कीमत तीन साल में लगभग दोगुनी हो चुकी है (Photo: ITG)

बिदिशा साहा

  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

दुर्गा पूजा बंगाल में सिर्फ पूजा नहीं, बल्कि परंपरा, स्वाद और संस्कृति का त्योहार है. खासकर अष्टमी के दिन मां दुर्गा को हिल्सा मछली (इलिश) चढ़ाने की परंपरा कई घरों में सालों से निभाई जाती रही है, लेकिन इस बार ये रस्म निभाना जेब पर भारी पड़ रहा है. कोलकाता के मछली बाजारों में हिल्सा की कीमतें पिछले तीन सालों में लगभग दोगुनी हो चुकी हैं, पहले जहां 1,500 रुपये किलो मिलती थी. वहीं, इस सीजन में रेट 2,500 रुपये या उससे भी ऊपर पहुंच गया है. इसका असर सीधे-सीधे मध्यम वर्ग की पर पड़ा है.

Advertisement

भारत हिल्सा के लिए बांग्लादेश पर निर्भर
भारत में हिल्सा मछली की सप्लाई लगातार घट रही है और अब इसकी उपलब्धता आयात पर निर्भर हो गई है. यह खासकर बांग्लादेश से आने वाली हिल्सा पर निर्भर हो गई है. पिछले साल दुर्गा पूजा के वक्त बांग्लादेश ने हिल्सा के निर्यात पर अस्थायी रोक लगाई थी, बाद में 3,000 टन के कोटे की मंजूरी मिली, लेकिन पूरी मात्रा भारत तक नहीं पहुंच पाई. इस साल भी सिर्फ 1,200 टन के कोटे में समय की कमी के चलते पूरी मछली आने की उम्मीद कम है

भारत अब हिल्सा के लिए बांग्लादेश पर ज्यादा निर्भर होता जा रहा है, क्योंकि यहां के जलक्षेत्र में उत्पादन कई वजहों से घट रहा है. पिछले महीने, करीब 48 भारतीय मछुआरों को बांग्लादेशी जलक्षेत्र में घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. माना जा रहा है कि ये मछुआरे, जो दक्षिण 24 परगना के सुंदरबन के काकद्वीप इलाके से थे, हिल्सा पकड़ने की तलाश में समुद्री सीमा पार कर गए थे.

Advertisement


प्रकृति और इंसान दोनों की वजह से हिल्सा को खतरा
हिल्सा एक समुद्री मछली है, जो अंडे देने के लिए मानसून में नदियों की ओर आती है. ये मछली खासकर गंगा और पद्मा जैसी नदियों में आती है, लेकिन जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण, नदियों में गिरता औद्योगिक कचरा और ‘जटका’ यानी छोटी हिल्सा की अवैध पकड़ ने इसकी संख्या को तेजी से घटा दी है.

HILSA'S ROUTE

इस संकट को Farakka बैराज ने और गहरा कर दिया है. इस बैराज के कारण गंगा में पानी का प्रवाह और खारापन (salinity) दोनों प्रभावित हुए हैं, जिससे हिल्सा के प्रजनन के लिए जरूरी माहौल खत्म होता जा रहा है.

एक रिपोर्ट बताती है कि फरक्का बैराज बनने के बाद गंगा के ऊपरी हिस्सों जैसे प्रयागराज, भभुआ और भागलपुर में हिल्सा की पकड़ में 92% तक की गिरावट आई है. अब यह मछली सिर्फ बंगाल के निचले इलाकों तक सीमित रह गई है.

1971 में बने फरक्का बैराज ने हिल्सा के जीवन चक्र में बड़ी रुकावट पैदा की है. सीआईएफआरआई के अध्ययन के मुताबिक, इस बैराज से पानी के बहाव पर असर पड़ा है, खारापन बढ़ा है और उन मछलियों पर जो अंडा देने के लिए आगे की ओर बढ़ती है, उन मछलियों के अंडे देने के रास्ते में बाधाएं बढ़ गई है.

Advertisement
BANGLADESH TOPS HILSA PRODUCTION

एक तरफ भारत में हिल्सा मछली की उपलब्धता तेजी से घट रही है, वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश इसका उत्पादन लगातार बढ़ा रहा है। पिछले 15 सालों में वहां हिल्सा का उत्पादन दोगुना होकर 2024 में 5.71 लाख टन तक पहुंच चुका है.

(तपन सेन की रिपोर्ट के साथ)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement