स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद और बेहतर कीमत, गेहूं की इस किस्म की खेती से मालामाल हो जाएंगे किसान

काले गेहूं की कीमत सामान्य गेहूं से ज्यादा होती है. साथ ही सामान्य गेहूं की तुलना में 60% अधिक लौह तत्व होता है. गेहूं का काला रंग इसमें मौजूद एंथोसायनिन नामक रंगद्रव्य के कारण होता है. इस किस्म में एंटीऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते हैं जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं.

Advertisement
Black wheat cultivation Black wheat cultivation

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

देशभर में धान की कटाई का अंतिम वक्त चल रहा है. कुछ ही दिनों में रबी फसलों की बुवाई की भी शुरुआत हो जाएगी. रबी की सबसे प्रमुख फसल में गेहूं का नाम आता है. उत्तर भारत में बडे़ स्तर पर इसकी खेती होती है. किसान सामान्य गेहूं से इतर काले गेहूं की भी खेती कर सकते हैं. इस गेहूं का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. साथ ही बाजार में इसकी कीमत भी अच्छी-खासी है.

Advertisement

काले गेहूं ये फायदेमंद तत्व मौजूद

काले गेहूं की कीमत भी सामान्य गेहूं से ज्यादा होती है. काले गेहूं में सामान्य गेहूं की तुलना में 60% अधिक लौह तत्व होता है. गेहूं का काला रंग इसमें मौजूद एंथोसायनिन नामक रंगद्रव्य के कारण होता है. इस किस्म में एंटीऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते हैं जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं. काले गेहूं की खेती प्रमुख रूप से मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश राज्यों में होती है. .

30 नवंबर तक कर दें बुवाई

विशेषज्ञों के मुताबिक, बुवाई 30 नवंबर तक हो जानी चाहिए. यदि बुआई पंक्तियों में की जा रही है तो प्रति एकड़ भूमि में 40 से 50 किलोग्राम बीज की आवश्यकता होगी. बुवाई करने के बाद अच्छी फसल के लिए 4 से 5 सिंचाई करनी चाहिए. पहली सिंचाई बुवाई के 3 सप्ताह बाद करें. इसके बाद कलियां फूटते समय, बालियां निकलने से पहले, बालियों में दूध आते समय तथा दानों के पकने के समय सिंचाई करनी चाहिए. काले गेहूं के पौधों में लगे दाने पककर कठोर हो जाएं और दानों में 20-25 प्रतिशत नमी बची रहे तो इसकी कटाई कर लेनी चाहिए.

Advertisement

सामान्य गेहूं की तुलना में कीमत अधिक

एक बीघा खेत से 10 से 12 क्विंटल गेहूं का उत्पादन मिल जाता है. बाजार में भी इसका भाव सामान्य गेहूं की तुलना में अधिक है. बाजार में काला गेहूं  8000 रुपये प्रति क्विंटल है. काले गेहूं के एक क्विंटल की कीमत सामान्य गेहूं से दोगुना अधिक है. इस हिसाब से किसान सामान्य गेहूं के मुकाबले काले गेहूं से किसान को दोगुना मुनाफा होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement