कहीं भी कर सकते हैं खस की खेती, 20 हजार रुपये में बिकता है 1 kg तेल

खस के प्रत्येक भाग का किसान इस्तेमाल कर बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं. इस पौधे की पत्ती और फूल का उपयोग महंगे इत्र और सुगंधित पदार्थों और दवाओं में किया जा रहा है. फिलहाल इस पौधे की खेती गुजरात, तामिलनाडु, कर्नाटक, बिहार और उत्तर प्रदेश में इसकी खेती बड़े पैमाने पर की जाती है.

Advertisement
khas ki kheti khas ki kheti

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

देश में एरोमा मिशन स्कीम के तहत सुगंधित फसलों की खेती की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. इस मिशन के तहत किसान लेमनग्रास, एलोवेरा की खेती पर बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं. इन सबके बीच किसानों को खस की खेती के लिए भी लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है. 

प्रत्येक किसान का बंपर मुनाफा 

खस के प्रत्येक भाग का किसान इस्तेमाल कर बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं. इस पौधे की पत्ती और फूल का उपयोग महंगे इत्र और सुगंधित पदार्थों और दवाओं में किया जा रहा है. फिलहाल इस पौधे की खेती गुजरात, तामिलनाडु, कर्नाटक, बिहार और उत्तर प्रदेश में इसकी खेती बड़े पैमाने पर की जाती है.

Advertisement

कहीं भी हो सकती है इसकी खेती

इस फसल की खेती के लिए किसी खास जलवायु की जरूरत नहीं होती है. सूखे वाली जगहों पर इसकी खेती की जा सकती है. अधिक बारिश वाली जगहों पर इसकी खेती की जा सकती है.औषधीय गुण होने की वजह से जानवर इसे खाते भी नहीं है. इससे फसल को नुकसान होने की संभावनाएं भी कम रहती हैं.

कब करें खेती

कम देखभाल और कम लागत में ये फसल आपको बंपर मुनाफा दे जाएगा. इसकी फसल 18 से 20 माह में खुदाई योग्य हो जाती. काटे गए ऊपरी भाग को चारे, ईंधन या झोपड़ियां बनाने के काम में लाया जाता है. वहीं जड़ों से तेल निकालने का काम किया जाता है. खुदाई के समय जमीन में हल्की नमी रहना आवश्यक है. 

2 लाख रुपये तक मुनाफा

एक एकड़ में तकरीबन 10 किलो तक तेल निकाला जा सकता है. इसका एक किलो तेल 20 हजार रुपये मे बिकता है. ऐसे में 10 किलो तेल से ही किसान आराम से 2 लाख रुपये तक का मुनाफा कमा सकते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement