उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दुबई के लिए सब्जियों का पहला कन्साइन्मेंट भेजा गया है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, मंगलवार यानी 10 जनवरी 2023 को एयर इंडिया की फ्लाइट से लखनऊ से दुबई सब्जियां भेजी गई हैं. इसमें 3 टन भिंडी, 1 टन गाजर, 800 किलो मटर शामिल हैं. जल्द ही गाजर, मटर, मिर्च का भी निर्यात अरब देशों सहित यूरोप के लिए भी किया जाएगा.
अब हर सप्ताह अरब देशों को होगा 10 टन सब्जियों का निर्यात
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि अब हर सप्ताह 10 टन सब्जियों का अरब देशों को निर्यात किया जाएगा. लखनऊ से हर हफ्ते चार कन्साइन्मेंट भेजे जाएंगे. इससे किसानों के उत्पादों को देश के अन्य राज्यों तथा विदेशों में बेचकर उन्हें इस पर अच्छा मूल्य दिलाया जा सकेगा.
उत्तर प्रदेश में तैयार हो रहे हैं चार पैक हाउस
यूपी सरकार चार पैक हाउस (लखनऊ, सीतापुर, अमरोहा, वाराणसी) तैयार कर रही है. वर्ष 2021-23 में 01 लाख 59 हजार 344 मीट्रिक टन (लगभग 161 करोड़ रुपये का) निर्यात किया गया था. इस वर्ष अभी तक 99 हजार 528 मीट्रिक टन का निर्यात किया जा चुका है. इसका मूल्य लगभग 112 करोड़ रुपये है.
वाराणसी से भी यूरोप के लिए सब्जियों का निर्यात होगा शुरू
आगामी दिनों में वाराणसी से भी यूरोप के लिए सब्जियों का निर्यात किये जाने की तैयारी है. इसके लिए शहर में गुणवत्ता प्रयोगशाला जल्द शुरू हो जाएगी. उधर सरकार ने किसानों को आलू तथा राई, सरसों की फसलों को बीमारियों से बचाने की अपील की है, ताकि विदेशों में बड़े स्तर पर निर्यात किया जा सके.
अभिषेक मिश्रा