दुबई के लोग उठाएंगे लखनऊ की सब्जी का लुत्फ, यूपी से हर सप्ताह होगा इतने टन का निर्यात

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि अब हर सप्ताह 10 टन सब्जियों का अरब देशों को निर्यात किया जाएगा. लखनऊ से हर हफ्ते चार कन्साइन्मेंट भेजे जाएंगे.  इससे किसानों के उत्पादों को देश के अन्य राज्यों तथा विदेशों में बेचकर उन्हें इसपर अच्छा मूल्य दिलाया जा सकेगा.

Advertisement
Vegetable export Vegetable export

अभिषेक मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 11 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दुबई के लिए सब्जियों का पहला कन्साइन्मेंट भेजा गया है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, मंगलवार यानी 10 जनवरी 2023 को एयर इंडिया की फ्लाइट से लखनऊ से दुबई सब्जियां भेजी गई हैं. इसमें 3 टन भिंडी, 1 टन गाजर, 800 किलो मटर शामिल हैं. जल्द ही गाजर, मटर, मिर्च का भी निर्यात अरब देशों सहित यूरोप के लिए भी किया जाएगा.

Advertisement

अब हर सप्ताह अरब देशों को होगा 10 टन सब्जियों का निर्यात

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि अब हर सप्ताह 10 टन सब्जियों का अरब देशों को निर्यात किया जाएगा. लखनऊ से हर हफ्ते चार कन्साइन्मेंट भेजे जाएंगे.  इससे किसानों के उत्पादों को देश के अन्य राज्यों तथा विदेशों में बेचकर उन्हें इस पर अच्छा मूल्य दिलाया जा सकेगा.

उत्तर प्रदेश में तैयार हो रहे हैं चार पैक हाउस

यूपी सरकार चार पैक हाउस (लखनऊ, सीतापुर, अमरोहा, वाराणसी) तैयार कर रही है. वर्ष 2021-23 में 01 लाख 59 हजार 344 मीट्रिक टन (लगभग 161 करोड़ रुपये का) निर्यात किया गया था. इस वर्ष अभी तक 99 हजार 528 मीट्रिक टन का निर्यात किया जा चुका है. इसका मूल्य लगभग 112 करोड़ रुपये है.

वाराणसी से भी यूरोप के लिए सब्जियों का निर्यात होगा शुरू

Advertisement

आगामी दिनों में वाराणसी से भी यूरोप के लिए सब्जियों का निर्यात किये जाने की तैयारी है. इसके लिए शहर में गुणवत्ता प्रयोगशाला जल्द शुरू हो जाएगी. उधर सरकार ने किसानों को आलू तथा राई, सरसों की फसलों को बीमारियों से बचाने की अपील की है, ताकि विदेशों में बड़े स्तर पर निर्यात किया जा सके.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement