यूपी में पराली जलाने वालों के खिलाफ हथियार बना सैटेलाइट, वसूले गए 27 हजार रुपये

उत्तर प्रदेश में पराली जलाने वाले किसानों से 27 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया. अब तक धान काट रहे 16 हार्वेस्टर मशीनों को सीज भी किया गया है. वहीं, पराली को सड़ाने के लिए किसानों को मुफ्त वेस्ट डी-कंपोजर वितरित किया जा रहा है.

Advertisement
Stubble Burning Stubble Burning

aajtak.in

  • फतेहुपर,
  • 02 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:59 PM IST

उत्तर भारत के राज्यों में पराली जलाने को लेकर इस बार सरकारें सख्त नजर आ रही हैं. हरियाणा, पंजाब में पराली जलाने वाले किसानों से जुर्माना वसूला जा रहा है. यूपी में भी बड़े स्तर पर इस मामले में कार्रवाई हो रही है. प्रदेश के फतेहपुर जिले मे 26 स्थानों पर पराली जलती मिली. ये सभी किसान सैटेलाइट निगरानी के जरिए पराली जलाते हुए पकड़े गए. इनसे 27 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया.

Advertisement

16 हार्वेस्टर मशीनों को किया गया सीज

बिना एसएमएस लगाए धान काट रहे 16 हार्वेस्टर मशीनों को सीज भी किया गया है. वहीं राजस्व टीम व कृषि विभाग की संयुक्त टीम द्वारा प्रत्येक ग्राम सभाओं में चौपाल के माध्यम से किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. साथ ही कृषि विभाग द्वारा पराली दान करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. पराली को सड़ाने के लिए किसानों को मुफ्त वेस्ट डी-कंपोजर वितरित किया जा रहा है.

प्रदूषण के स्तर में लगातार हो रहा है इजाफा

बता दें कि दिवाली के बाद उत्तर भारत के तमाम शहरों में प्रदूषण का स्तर बढ़ चुका है. किसानों द्वारा पराली जलाने के बाद इसमें और इजाफा हो रहा है. दिल्ली-एनसीआर में लगातार कई दिनों से AQI 300 के पार है. ऐसी स्थिति में किसानों को पराली नहीं जलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

Advertisement

हरियाणा सरकार ने लिए ये फैसले

हरियाणा सरकार ने किसानों से एमएसपी पर पराली खरीदने की घोषणा कर दी है. इसके अलावा पराली नहीं जलाने वाले किसानों को 1 हजार रुपये प्रति एकड़ दिए जा रहे हैं. वहीं, किसानों को धान के फानों को जमीन में दबाने की प्रकिया सिखाई जा रही है. इससे जमीन की उर्वरा शक्ति भी बढ़ेगी.

(फतेहपुर से नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement