Subsidy News: सिंचाई भी आमदनी भी, सब्सिडी पर सोलर पंप खरीदकर कमाएं बंपर मुनाफा

प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत किसान पंचायतों और सहकारी समितियों को सोलर पंप लेने पर 60 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है. इसके अलावा सोलर पंप संयंत्र स्थापित करने के लिए सरकार से 30 प्रतिशत का लोन भी सस्ते दर पर उपलब्ध होता है.

Advertisement
Subsidy on Solar Pump Subsidy on Solar Pump

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

Subsidy on Solar Pump: गिरते भूजल स्तर से देश के ज्यादातर राज्य चिंतित हैं. इससे सिंचाई भी बड़े स्तर पर प्रभावित हो रही है. इसका असर उपज में लगातार होती कमी के रूप में दिख रही है. ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए  सरकार किसानों को सब्सिडी पर सोलर पंप ले सकते हैं.

सोलर पंप पर कितनी सब्सिडी?

प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत किसान, पंचायतों और सहकारी समितियों को 60 प्रतिशत की सब्सिडी पर सोलर पंप दिए जा रहे हैं. साथ ही सोलर पंप संयंत्र स्थापित करने के लिए सरकार से 30 प्रतिशत का लोन भी सस्ते दर पर दिया जा रहा है. किसानों को इस प्रोजेक्ट का केवल 10 प्रतिशत खर्च करना होता है.

Advertisement

बता दें कि इस योजना का लाभ लेने के बाद किसानों की सिंचाई की समस्या खत्म तो होगी ही, साथ ही उपज भी कई गुना बढ़ जाएगी. उपज बढ़ने के साथ किसानों का मुनाफा भी अपने-आप कई बढ़ जाएगा.

हासिल कर सकते हैं बढ़िया आमदनी

किसान सोलर संयंत्र से 15 लाख रुपये तक का बिजली उत्पादन कर सकते हैं. जिसे बिजली विभाग 3 रुपये 7 पैसे के टैरिफ पर खरीदेगी. इस हिसाब से किसान सालाना 4 से 5 लाख तक की आय प्राप्त कर सकते हैं. 

यहां करें सपंर्क

जानकारी के आभाव में किसान इस योजना का लाभ नहीं उठा पाते हैं. राज्य सरकारें केंद्र के साथ मिलकर इसे अपने-अपने स्तर पर संचालित करती हैं. ऐसे में ज्यादा जानकारी के लिए किसान अपने राज्यों के विद्युत विभाग से संपर्क करके अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. किसान पीएम कुसुम योजना की वेबसाइट pmkusum.mnre.gov.in पर भी विजिट करके जानकारियां हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा, अपने राज्य सरकार की कृषि और बिजली विभाग की वेबसाइट पर भी नजर बनाए रखें.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement