किसानों को बढ़िया बीज देने का प्लान, कृषि मंत्री ने राज्यों से भी मांगा सहयोग

Roadmap For Seeds Supply: कृषि मंत्री ने कहा, यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को अच्छी गुणवत्ता वाले बीजों की समय पर आपूर्ति हो. उन्होंने कहा कि राज्य सरकारें कालाबाजारी और नकली बीज बेचने वालों पर सख्ती से रोक लगाएं.

Advertisement
Minister of Agriculture & Farmers Welfare, Narendra Singh Tomar Minister of Agriculture & Farmers Welfare, Narendra Singh Tomar

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST
  • नकली बीज बेचने वालों पर रोक लगाएं राज्य सरकारें
  • बीज अच्छा होने पर अच्छी होगी फसल की उपज

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने  "बीज श्रृंखला विकास" पर एक राष्ट्रीय वेबिनार की अध्यक्षता की. यह आयोजन साल भर चलने वाले आजादी का अमृत महोत्सव समारोह का हिस्सा है. तोमर ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकारें केंद्र सरकार के परामर्श से किसानों के हित के लिए 10-15 वर्ष की रूपरेखा तैयार करें. तोमर ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को अच्छी गुणवत्ता वाले बीजों की समय पर आपूर्ति हो. उन्होंने कहा कि राज्य सरकारें कालाबाजारी और नकली बीज बेचने वालों पर सख्ती से रोक लगाएं.

Advertisement

बीज उत्पादकता पर दिया जोर 
तोमर ने कहा, ''बीजों का महत्व हम सभी जानते हैं. यदि बीज अच्छा है, तो उपज अच्छी होगी, चाहे वह व्यक्ति हो या खेती के लिए बीज. खेती के लिए अच्छे बीजों की उपलब्धता से उत्पादन और उत्पादकता में वृद्धि होती है, जिसके परिणामस्वरूप किसानों की आय में वृद्धि होती है और हमारी कृषि और देश की अर्थव्यवस्था को लाभ पहुंचाने के अलावा सकल घरेलू उत्पाद में कृषि का हिस्सा भी बढ़ता है.''

तोमर ने आगे कहा, ''प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की कोशिश है कि कृषि की ताकत देश की सुरक्षित नींव बने.'' तोमर ने कहा कि पूरी बीज श्रृंखला को सुव्यवस्थित किया जाए ताकि किसानों को कोई परेशानी न हो. इसके अलावा किसी विशेष क्षेत्रों में जिन फसलों के बीज की आपूर्ति कम मात्रा में हैं, उन क्षेत्रों में उन बीजों को उपलब्ध कराया जाना चाहिए ताकि उत्पादकता बढ़ाई जा सके. इसके अलावा, दलहन-तिलहन, कपास आदि फसलों के बीजों की पर्याप्त आपूर्ति के लिए योजना बनाई जानी चाहिए.

Advertisement

राज्यों का भी मांगा सहयोग
तोमर ने कहा कि बीज का पता लगाने के लिए राज्य सरकारों का सहयोग भी आवश्यक है, ताकि देश भर के किसानों में जागरूकता पैदा हो और वे आवश्यकता अनुसार, बीज बोने के संबंध में उचित निर्णय ले सकें. तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जोर कृषि में उत्पादकता बढ़ाने के साथ-साथ लागत घटाने पर भी है. हमें यह योजना बनानी होगी कि कैसे किसानों को सस्ती कीमत पर गुणवत्तापूर्ण बीज मिल सकें और निजी और सरकारी एजेंसियों के बीच कीमत के अंतर को कम किया जा सके. उन्होंने कहा कि यदि हमारा देश बीज उपलब्धता के मामले में आत्मनिर्भर बन जाता है, तभी हम अन्य देशों को बड़ी मात्रा में आपूर्ति कर पाएंगे.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement