विदर्भ के कपास ने बनाया रिकॉर्ड, किसानों को प्रति क्विंटल 10 हजार से अधिक मिली कीमत

महाराष्ट्र अकोला के अकोट कृषि उपज मंडी में आज कपास के दामों को लेकर 'इतिहास' रचा गया. यहां किसानों की उपज को कारोबारियों ने 10350 रुपये प्रति क्विंटल के दामों पर खरीदा. अकोला अकोट उपज मंडी में किसानों को सफेद सोना कहे जाने वाले कपास की कीमत दस हजार से अधिक मिली. इसको लेकर किसान काफी खुश नजर आए.

Advertisement
विदर्भ के कपास की कीमत ने बनाया रिकॉर्ड विदर्भ के कपास की कीमत ने बनाया रिकॉर्ड

पंकज खेळकर

  • विदर्भ,
  • 06 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST
  • इसको लेकर किसान काफी खुश नजर आए
  • कपास का उत्पादन काफी कम हुआ

महाराष्ट्र अकोला के अकोट कृषि उपज मंडी में आज कपास के दामों को लेकर 'इतिहास' रचा गया. यहां किसानों की उपज को कारोबारियों ने 10,350 रुपये प्रति क्विंटल के दामों पर खरीदा. अकोला अकोट उपज मंडी में किसानों को सफेद सोना कहे जाने वाले कपास की कीमत दस हजार से अधिक मिली. इसको लेकर किसान काफी खुश नजर आए. 

कपास को खरीदने वाले व्यापारियों का कहना है कि इस साल कपास की बुवाई क्षेत्र कम हुआ, क्योंकि पिछले साल सोयाबीन को अच्छे दाम मिलने की वजह से किसान सोयाबीन की बुवाई और फसल की तरफ ज्यादा आकर्षित हुए. ऐसे में इस साल कपास का उत्पादन काफी कम हुआ है.

Advertisement

उन्होंने आगे बताया कि इस साल बारिश की वजह से ओलावृष्टि भी हुई, जिसका असर उत्पादन पर पड़ा. महाराष्ट्र समेत देश के कपास की अंतरराष्ट्रीय कॉटन मार्केट में अच्छी डिमांड है. इसीलिए इस साल इतने ऊंचे दाम गए हैं जोकि और भी दाम बढ़ सकते हैं. यह दाम 12 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक जा सकते हैं.

वहीं, उपज मंडी के प्रशासक गजानंद पुनकर का कहना है कि पश्चिम विदर्भ के अकोट कृषि मंडी में किसानों के हित के लिए निर्णय लिए जाते हैं. यहां व्यापारी और हमारा अच्छा कम्युनिकेशन है, जिस कारण विदर्भ के कई इलाकों से यहां पर कपास बेचने की शान आते हैं जिन्हें अच्छा भाव मिलता है. आज पूरे महाराष्ट्र में सबसे अधिक कपास के दाम हमारे मंडी में मिले हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement