महाराष्ट्र का सियासी ड्रामा खत्म हो चुका है. एकनाथ शिंदे राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले चुके हैं. उनके खेमे के ज्यादातर विधायक अब वापस अपने गृह जिले लौट आए हैं. इन्हीं में से एक पालघर के विधायक श्रीनिवास वांगा की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में श्रीनिवास वांगा अपने परिवार के साथ खेतों में काम करते हुए देखे जा रहे हैं.
कई वीडियोज हो रहे वायरल
पालघर से विधायक श्रीनिवास वांगा के पास तलासरी में धान के खेत हैं, जहां वह अपनी मां, पत्नी और 14 साल के बेटे के साथ रहते हैं. इस दौरान अब उनके खेतों में काम करते हुए कई सारे वीडियोज वायरल हो रहे हैं.
उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत में शामिल थे श्रीनिवास वांगा
बता दें कि महाराष्ट्र का सियासी ड्रामा काफी देर तक चला. शिंदे कैंप के विधायकों में श्रीनिवास वांगा का नाम भी शामिल थे. इस दौरान एकनाथ शिंदे की तरफ से 15 दिनों तक राजनीति के सारे दांव-पेच असम के गुहावटी के एक होटल से खेले गए .उन्होंने कहा कि शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के साथ गठबंधन से निराश थे.
aajtak.in