Fish Rice Farming: किसानों का मुनाफा हो जाएगा डबल, फिश राइस फार्मिंग तकनीक से ऐसे करें खेती

Fish rice farming techniques: धान की फसल को सिंचाई की ज्यादा आवश्यकता होती है. हालांकि, कभी-कभी फसल खराब होने के डर से खेतों में लगे पानी को निकालना पड़ता है. लेकिन अगर आप एक ही खेत में धान की बुवाई के साथ-साथ मछली पालन करेंगे तो आपको ऐसा नहीं करना होगा. इस तरह की तकनीक से खेती करने पर किसानों का मुनाफा भी डबल हो जाएगा.

Advertisement
Fish rice farming techniques Fish rice farming techniques

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST
  • निचली ज़मीन वाले खेतों का करें चुनाव
  • पौधों में लगने वाले बीमारियों से छुटकारा

Fish rice farming techniques: देश के कई राज्यों में इन दिनों खरीफ फसलों की बुवाई चल रही है. ज्यादातर किसान इस फसल की बुवाई पारंपरिक तरीके से करते हैं. ऐसे में किसानों को उम्मीद के मुताबिक मुनाफा नहीं मिल पाता है. हम आपको धान की बुवाई की एक ऐसी तकनीक के बारे में बताएंगे जिसे अपनाकर किसान बंपर मुनाफा कमा पाएंगे. 

धान बुवाई में इस बार देरी

Advertisement

इस बार मॉनसून ने थोड़ी देरी से दस्तक दी है. उत्तर भारत के कई राज्यों में धान की बुवाई में देरी हो गई है. बता दें कि धान के फसल को सिंचाई की ज्यादा आवश्यकता होती है. हालांकि, कभी-कभी फसल खराब होने के डर से खेतों में लगे पानी को निकालना पड़ता है. लेकिन अगर आप एक ही खेत में धान की बुवाई के साथ-साथ मछली पालन करेंगे तो आपको ऐसा नहीं करना होगा. इस तरह की तकनीक से खेती करने पर किसानों का मुनाफा भी डबल हो जाएगा.

क्या है फिश राइस फार्मिंग

इस खास तकनीक को फिश-राइस फार्मिंग कहते हैं. यह इंटीग्रेटेड फार्मिंग का ही एक हिस्सा है. कृषि विशेषज्ञ दयाशंकर श्रीवास्तव कहते हैं कि फिश-राइस फार्मिंग तकनीक के तहत धान के खेतों में पानी भरकर मछली पालने का काम किया जाता है. खेत में मौजूद खरपतवारों कीड़े मछलियों का चारा बन जाते हैं. 

Advertisement

किसानों को दी जाती है ये सलाह

इस तरह की खेती के लिए किसानों को निचली ज़मीन वाले खेतों का चुनाव करने की सलाह दी जाती है. ऐसे खेतों में आसानी से पानी इकट्ठा हो जाता है है. इससे धान की उत्‍पादन पर भी कोई असर नहीं पड़ता है. एक ही खेत मे धान उगाने और मछली पालने से धान के पौधों में लगने वाली कई बीमारियों से भी मुक्ति मिल जाती है. इससे एक फायदा होता है कि धान की फसल को जल्द कीड़े वाले रोग भी नहीं लगते हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement