किसानों की हर महीने होगी बंपर कमाई, कम लागत में शुरू करें ये शानदार बिजनेस

पशु चारा एक ऐसे बिजनेस के तौर पर उभर कर सामने आया है, जिससे किसान हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं. इस व्यवसाय के लिए किसानों को ज्यादा बजट की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है. इसकी शुरुआत कर वह कम लागत और कम समय में वह बढ़िया मुनाफा हासिल कर सकते हैं.

Advertisement
Animal feed business idea Animal feed business idea

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

खेती-किसानी में कई नई-नई तकनीकें आ गई हैं. इन तकनीकों के आने के बाद से कृषि क्षेत्र में कई तरह के व्यवसाय विकल्प बनकर सामने आए हैं. पशु चारा भी एक ऐसे बिजनेस के तौर पर उभर कर सामने आया है, जिससे किसान हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं. आप इसे 3 से 4 लाख के बजट में भी शुरू कर सकते हैं, इसके साथ आप इससे अपनी आय कई गुना तक बढ़ा सकते हैं.

Advertisement

उत्पादन के लिए आवश्यक मशीनरी और उपकरण

इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए कुछ मशीनों की जरूरत है. किसान के पास इस बिजनेस के लिए 1 मीट्रिक टन क्षमता का एक रिबन ब्लेंडर जिसमें मोटर, स्टार्टर, पुली, वी बेल्ट स्टैंड शामिल हो, उत्पादों को तौलने के लिए एक वजन मशीन, मशीन के लिए परीक्षण उपकरण, मोटर, चरखी, मोटर स्टार्टर छलनी के साथ जाइरेटरी सिफ्टर, बैग सील करने की मशीन होनी जरूरी है.

इन सामग्रियों की जरूरत

पशु चारा बनाने के लिए किसानों के पासगेहूं, चना, चावल, मक्का की भूसी, जिसे चोकर पर्याप्त मात्रा में होनी चाहिए. इसके अलावा बिनौला, मूंगफली की खल, सरसों की खल, गुड़, सोयाबीन, नमक आदि की जरूरत होती है. इन सामग्रियों की खरीद के बाद भी कुछ बजट आगे के लिए बचा के रखना होता है. कई बार अचानक पशुचारे का डिमांड बढ़ जाता है. ऐसे में अगर आपके पास बचत होगी तो आप जल्द से जल्द किसी भी डिमांड को पूरा कर सकते हैं.

Advertisement

कानूनी कार्यवाही और लाइसेंस प्रक्रिया

आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कई तरह के कानूनी नियमों का पालन करना होता है. आपको इन सभी प्रक्रियाओं के लिए सबसे पहले दूकान की लाइसेंस प्रक्रिया पूरी करनी होगी. इसके साथ ही आपको पर्यावरण विभाग से भी इसकी अनुमति लेनी होती है. इसके लिए आपके पास सभी जरूरी कागजात होना चाहिए. इन कागजों में दूकान के लिए GST नंबर, आधार कार्ड, पैन कार्ड, जमीन के कागज आदि शामिल होते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement