अप्रैल का महीना अभी खत्म हुआ है. खरीफ की बुवाई में 2 से 3 महीने का वक्त शेष है. इन खाली बचे वक्त में सब्जियों की खेती कर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. हम आपको उन सब्जियों की खेती के बारे में बताएंगे जिन्हें 50 से 100 दिनों में ही उगाया जा सकता है. इनकी खेती में लागत भी कम आती है. ऐसे में किसान 2 से 3 महीने में इन सब्जियों को उगा कर अच्छी-खासी आमदनी हासिल कर सकते हैं.
राजमा की खेती
राजमा की फसल 100 से कम दिन में तैयार हो जाती है. एक एकड़ से किसानों को 10 से 12 क्विंटल राजमा की पैदावार हासिल हो जाती है. बाजार में 1 क्विंटल राजमा का भाव 12 हजार के पास बना रहता है. ऐसे में 30 से 35 हजार की लागत में आराम से 12 क्विंटल राजमा की पैदावार पर किसान 1 लाख रुपये से ज्यादा का मुनाफा कमा सकते हैं.
भिंडी की खेती
भिंडी की फसल बुवाई के सिर्फ 50 दिनों में ही तैयार हो जाती है. एक एकड़ में किसान 80 क्विंटल तक भिंडी की पैदावार ले सकते हैं. इसकी बुवाई में 20 से 25 हजार की लागत आती है. बाजार में भिंडी का भाव 3000 रुपये क्विंटल है. 80 क्विंटल पैदावार से किसान आराम से 1.50-2 लाख रुपये की कमाई कर सकते हैं.
करेला की खेती
करेला की फसल 55 दिन में तैयार हो जाती है. एक एकड़ करेले की खेती में करीब 55 हजार खर्च होगा. इसमें कम से कम 100 क्विंटल करेला का उत्पादन हो सकता है. इसे बाजार में बेचकर महज 100 दिनों में 1.50 लाख की कमाई कर सकते हैं.
aajtak.in