धनिया करेगा किसानों को मालामाल, मंडियों में पहुंचने लगी है बंपर उपज

इस साल बारिश के चलते धनिये की बुवाई लेट हुई थी. इसके चलते इसकी आवक भी लेट होगी. फिर भी अनुमान लगाया जा रहा है इस बार भी धनिया की बंपर उपलब्धता मंडी में रहेगी. ऐसे में किसानों का अच्छा-खासा मुनाफा होने की उम्मीद है.

Advertisement
Corriander mandi Corriander mandi

चेतन गुर्जर

  • कोटा,
  • 18 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

धनिया के खेती के लिए राजस्थान का हड़ौती संभाग काफी मशहूर है. देश के कुल धनिया उत्पादन का 70 प्रतिशत हिस्सा हड़ौती में ही होता है. कोटा में स्थित एशिया की नंबर वन धनिया मंडी रामगंजमंडी में धनिया की आवक शुरू हो गई है. यह मंडी देश की नामी मसाला कंपनियों के व्यवसाय को भी बूस्ट करने का काम करती है. 

यहां से विदेशों में भी निर्यात होता है धनिया

Advertisement

रामगंजमंडी में राजस्थान ही नहीं मध्यप्रदेश से भी किसान धनिया लेकर पहुंचते हैं. पिछले 42 वर्षों के दौरान ये मंडी धनिये के व्यापार में एक लीडर के तौर पर उभर कर सामने आई है. पूरे देश में जहां भी धनिया का व्यापार किया जाता है, वहां भी इसके भाव का निर्धारण रामगंजमंडी के धनिये के भावों के आधार पर किया जाता है. रामगंजमंडी से धनिये का निर्यात  ताईवान, ताजीकिस्तान,पाकिस्तान व बांग्लादेश के साथ कई अन्य देशों में किया जाता है. 

इस बार धनिया की बुवाई हुई थी लेट

बता दें कि इस साल बारिश के चलते धनिया की बुवाई लेट हुई थी. इसके चलते इसकी आवक भी लेट होगी. फिर भी अनुमान लगाया जा रहा है इस बार भी धनिया की बंपर उपलब्धता मंडी में रहेगी. अपने फ्लेवर और महक के चलते हाड़ौती संभाग का धनिया बेस्ट माना जाता है.

Advertisement

अब तक मंडी मे इतने क्विंटल धनिया की आवक

धनिया का रेट भी इस साल पिछले साल की ही तरह रहेगा. गीला धनिया धनिया 4 हजार से लेकर 5500 रुपये तक बिक रहा है. संभावना है कि धनिया का बाजार अच्छा रहेगा. प्रमुख धनिया व्यवसायियों की माने तो देश की जानी मानी मसाला कंपनी रामगंजमंडी से ही माल लेना पसंद करती हैं. साल  2018 में 712365 क्विंटल, 2019 में 587027 क्विंटल, 2020 में 951711 क्विंटल, 2021 में 664674 क्विंटल और इस साल फरवरी तक 438185 क्विंटल धनिया मंडी में आ गया. व्यवसायियों की मानें तो इस साल धनिया की आवक के सारे रिकॉर्ड टूट सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement