रबी की कटाई के बाद खाली पड़े खेत में करें इस फसल की खेती, होगा बंपर मुनाफा

अप्रैल के महीने में तिल की खेती किसानों के लिए मुनाफे का सौदा साबित हो सकती है. ऐसे में रबी फसलों की कटाई के बाद खाली पड़े खेत का उपयोग भी होगा और किसानों को अच्छा मुनाफा भी मिलेगा. आइए जानते हैं तिल की खेती करने में किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

Advertisement
sesame seeds sesame seeds

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST

इस समय देश में रबी फसलों की कटाई हो रही है. रबी फसल के बाद खरीफ की खेती की जाती है. लेकिन इन दोनों के बीच काफी गैप रहता है. ऐसे में इस दौरान किसान अपने खाली पड़े खेत का उपयोग कर सकते हैं. गेहूं से लेकर सरसों तक की कटाई तकरीबन समाप्ति की और है. इसके बाद एक महीने से ज्यादा समय तक खेत खाली रहता है. फिर जून के महीने में खरीफ फसलों की बुआई की जाती है. लेकिन रबी फसल के बाद किसान तिल की खेती कर सकते हैं. जिससे किसानों को अच्छा मुनाफा मिल सकता है. आइए जानते हैं तिल की खेती कैसे करते हैं और किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

Advertisement

तिल की खेती के लिए दोमट बलुई मिट्टी अच्छी मानी जाती है. इसमें तिल काफी अच्छे से ग्रो करता है. मिट्टी के चयन के बाद खेत को रोटावेटर से जुताई कर लें. फिर दो से तीन बार कल्टीवेटर से खेत की जुताई करनी चाहिए. इसके बाद बीज की बुआई कर दें. बीज की बुआई में ध्यान रहे कि यह एक पंक्ति में हो. वहीं, पौधों के बीच 12 से 15 सेमी की दूरी होनी चाहिए. 

तिल की खेती में कब करनी चाहिए सिंचाई?

किसी भी फसल की उपज कैसी होगी, यह काफी हद तक उसकी सिंचाई पर निर्भर करता है. ऐसें में बुआई के 20 दिनों के बाद पहली सिंचाई कर देनी चाहिए. इसके ठीक 7 दिनों के बाद दूसरी भी कर देनी चाहिए.

इस तरह से करें किटनाशको का छिड़काव

तिल की फसल को बचाने के लिए कीट रोग प्रबंधन के लिए बुवाई से पहले सड़ी हुई खाद व नीम की खली 250 किग्रा प्रति हेक्टेयर दें. मित्र फफूंद ट्राइकोडर्मा विरिडी से 4 ग्राम प्रति किग्रा की दर से बीजोपचार करके बुवाई करें. मिट्टी में इस फफूंद को 2.5 किग्रा प्रति हेक्टेयर की दर से सड़ी हुई गोबर की खाद बीज के साथ मिलाकर दें. खड़ी फसल में कीट नियंत्रण के लिए 30-40 दिनों और 45-55 दिनों में नीम आधारित कीटनाशी का छिड़काव करें.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement