नई दिल्ली में आयोजित किसान समिट में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र तोमर ने इंडिया टुडे ग्रुप का डिजिटल यूट्यूब चैनल 'किसान तक' (https://www.youtube.com/@kisantakofficial) लॉन्च किया. समिट में केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री परषोत्तम रूपाला भी मौजूद रहे. उन्होंने किसान तक वेबसाइट का उद्घाटन किया. इस दौरान केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म 'किसान तक' किसान कल्याण का माध्यम बनेगा.
छोटे किसानों को मजबूत बनाना हमारी प्राथमिकता
किसान तक समिट में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि छोटे किसानों की आय बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता है. अगर छोटे किसान की ताकत नहीं बढ़ेगी तो देश की अर्थव्यवस्था की ताकत भी नहींं बढ़ेगी. छोटे किसानों की हिस्सेदारी 85 प्रतिशत तक है. कोरोना संकट में भी किसानों ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती दी.
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आगे कहा कि छोटे किसानों को ताकतवर बनाने के लिए एफपीओ को टूल बनाया जा रहा है जिससे किसान समूह में खेती कर खेती को आसान बना सकेंगे. किसान समूह में खेती करेंगे तो क्रॉप पैटर्न से लेकर तकनीक पर विचार करेंगे. क्लस्टर में खेती करने से किसान की बाजार में ताकत बढ़ेगी.छोटे और बड़े किसानों के बीच कोई टकराव नहीं है. छोटे किसानों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे, यह सरकार की प्राथमिकता है. 14 प्रतिशत किसान भले ही बड़े किसान हैं लेकिन 80 प्रतिशत उत्पादन छाेटे किसान करते हैं.
प्रसंस्करण उद्योग लगाने के लिए 2 करोड़ रुपये का लोन
केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि कृषि आधारित अर्थव्यवस्था ने ही भारत को मजबूती प्रदान की है. 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में किसान मुख्य भूमिका निभा सकते हैं. इसके लिए सरकार किसानों को प्रसंस्करण उद्योग लगाने के लिए दो करोड़ रुपये तक का लोन भी दे रही है.
वेयरहाउस और कोल्ड स्टोरेज पर भी सरकार कर रही है काम
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के मुताबिक वेयरहाउस और कोल्ड स्टोरेज जैसी ढांचागत सुविधाएं अब गांव तक पहुंचाने का प्रयास एग्रीकल्चर इंफ्रा फंड की मदद से किया जा रहा है. जिससे किसान गांव में ही इन सुविधाओं का लाभ उठा सकें. तोमर ने आह्वान किया कि मंडी को भी अपने आय के स्रोत बढ़ाना चाहिए जिससे मंडियों को भी ढांचागत सविधाएं मिल सकें. तोमर ने कहा कि गन्ना किसान को समय पर भुगतान होना चाहिए.
रासायनिक खाद की कमी पर भी केंद्रीय मंत्री ने रखी अपनी बात
किसान तक समिट में केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने रासायनिक खाद की कमी पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि ये सरकार की जिम्मेदारी है कि रासायनिक खाद की उपलब्धता को पूरा कराए, कहीं थोडा बहुत परेशानी होती है. कुछ देशों ने रासायनिक खादों के दाम बढ़ाए तब हमें सब्सिडी बढानी पड़ी. हमें सोचना होगा कि उर्वरक के मामले में देश कैसे आत्मनिर्भर हो. किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्हें उसी दर पर खाद मिलेगी.
किसान तक के विभिन्न प्लेटफार्म पर विजिट करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
Visit Kisan Tak Website- https://www.kisantak.in
Follow and Like us on Facebook- https://www.facebook.com/KisanTakChannel
Follow us on Instagram- https://www.instagram.com/kisantak
Follow us on Twitter- https://twitter.com/KisanTakChannel