
Today Weather Forecast Updates: उत्तर-पश्चिम भारत में मॉनसून फिर से जल्द वापसी के लिए स्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक दौरान गुजरात, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, यूपी और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले 4 दिनों के दौरान ठीक-ठाक बारिश की संभावना बनी हुई है.
Conditions are becoming favourable for further withdrawal of southwest monsoon from some more parts of Gujarat, entire Rajasthan, Punjab, Haryana, Chandigarh & Delhi, Jammu, Kashmir, Ladakh, Himachal Pradesh, Uttarakhand, UP and some parts of Madhya Pradesh during next 3-4 days.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 6, 2021
IMD के अनुसार चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्र पर बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में बने हुए चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से तमिल नाडु और केरल होते हुए दक्षिण-पूर्व अरब सागर तक फैली हुई है. इस दौरान उत्तरी कोंकण तक तमिलनाडु, उत्तरी केरल और तटीय कर्नाटक के हिस्सों में भारी वर्षा का अनुमान जताया गया है. वहीं 10 अक्टूबर, 2021 के आसपास उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की बहुत संभावना है. जिसका असर तटीय क्षेत्रों में दिखाई दे सकता है.
जानें दिल्ली में मौसम का क्या रहा हाल
दिल्ली में 10 अक्टूबर तक लिए मौसम विभाग ने ग्रीन अलर्ट जारी किया है. अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में कुछ दिनों तक आसमान साफ रहेगा. राष्ट्रीय राजधानी में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

अगले 24 घंटों के दौरान, कर्नाटक, केरल के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों और मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं पश्चिम बंगाल, सिक्किम, शेष पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना, बिहार और झारखंड में भी हल्की बारिश की संभावनाएं बनी हुई है.