संयुक्त राष्ट्र ने शेख हसीना को दिए गए मृत्युदंड के फैसले पर गहरा खेद व्यक्त किया है. इस फैसले के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र ने स्पष्ट विरोध जताया है और उम्मीद जताई है कि बांग्लादेश राष्ट्रीय सुलह और सुधार के मार्ग पर आगे बढ़ेगा. साथ ही देश से न्याय को प्राथमिकता देते हुए इस मामले पर गंभीरता से विचार करने की अपील की गई है. यह बयान मानवाधिकार और न्याय के महत्व को दर्शाता है, जो किसी भी राष्ट्र की स्थिरता और विकास के लिए आवश्यक हैं.