दो दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के Bondi Beach पर हुए आतंकी हमले में 16 यहूदियों की मौत हो गई और 42 लोग घायल हुए. 22 अप्रैल को भारत के पहलगाम में भी एक आतंकी हमला हुआ था पर विदेशी मीडिया ने इसे अलग तरीके से पेश किया. The New York Times ने इसे "Militant Attack" कहा, The Guardian ने "Suspected Militants" लिखा, BBC ने "Gunmen" कहा जबकि Bloomberg ने "Extremists" लिखा. लेकिन ऑस्ट्रेलिया हमले को इन्हीं मीडिया संस्थानों द्वारा "Terror Attack" कहा जा रहा है. यह दिखाता है कि भारत में हुई आतंकी घटनाओं को अक्सर आंतरिक समस्या माना जाता है जबकि विकसित देशों में इन्हें आतंकवाद माना जाता है. इस प्रतिबिंब से मीडिया के दोहरे मानकों और वैश्विक परसेप्शन की असमानता की पहचान होती है.