इजरायल में भीषण जंग छिड़ी है. गाजा से हमास के हमले के तीसरे दिन भी इजरायल पर हमास की बमबारी जारी है. दूसरी तरफ इजरायल ने गाजा पट्टी की पूरी नाकेबंदी कर बमबारी शुरू कर दी है. गाजा में न बिजली है, ना खाना और ना ईंधन. इस बीच इजराइल के सबसे बड़े एयरपोर्ट पर हमला भी हुआ.
srael said on Monday that it was going to impose a "total blockade" on Gaza, including a ban on admitting food and fuel to the area.