अमेरिका से तनाव के बीच ईरान की ओर से इराक में अमेरिकी ठिकानों पर मिसाइल अटैक के कुछ घंटे बाद बुधवार को एक बोइंग प्लेन ईरान में क्रैश कर गया था. ईरान ने क्रैश को लेकर अपनी गलती स्वीकार कर ली है. इसके बाद अब घटनास्थल की भी तस्वीरें सामने आई हैं. तस्वीरें देखने के बाद लग रहा है कि यह दुर्घटना कितनी भयावह थी. (Photos: AP & Reuters)
2/7
दरअसल, विमान में सवार सभी 176 लोगों की मौत हो गई थी. पहले ईरान ने कहा था कि विमान में खराबी की वजह से हादसा हुआ. लेकिन बाद में ईरान ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि गलती से उसने विमान को मार गिराया है.
3/7
घटना आठ जनवरी की है, यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइन्स के बोइंग विमान में 176 लोग सवार थे. सभी लोगों की मौत हो गई. ईरान के 82 लोगों के साथ 63 कनाडाई, यूक्रेन के 11, स्वीडन के 10, अफनागिस्तान के 4, जर्मनी के 3 और यूके के 3 लोग सवार थे.
4/7
विमान ने तेहरान से कीव के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन सुबह उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही वह दुर्घटना का शिकार हो गया. बाद में कुछ वीडियो सामने आए जिसमें विमान पर अटैक की घटना देखी जा सकती थी.
5/7
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा- 'सुरक्षा बलों की आंतरिक जांच से ये पता चला है कि मानवीय भूल की वजह से मिसाइल फायर की गई जिससे यूक्रेन का विमान क्रैश हुआ और 176 निर्दोष लोगों की मौत हो गई. जांचकर्ता इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रहे हैं.'
6/7
ईरानी राष्ट्रपति ने ये भी कहा कि अक्षम्य गलती के लिए जिम्मेदार लोगों पर मुकदमा चलाया जाएगा. ईरान भयंकर गलती को लेकर खेद प्रकद करता है. वे शोक मना रहे परिवार के लिए वे दुआ करते हैं.