मेडेलिन कोलंबिया में छठे इंटरनेशनल टैटू कंवेंशन में टैटू के अजीबोगरीब दीवाने नजर आए. तस्वीर में विक्टर पेराल्टा और उनकी पत्नी गैबी हैं. इन्हें अपने टैटू के लिए साल 2014 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड जीता है.
छठे इंटरनेशन टैटू कंवेंशन में कैमरे को पोज देते विक्टर पेराल्टा.
बताया जाता है कि विक्टर ने 13 साल की उम्र में पहला टैटू गुदवाया था. इनके पूरे शरीर में डिजाइन बने हुए हैं और पियरसिंग है.
छठे इंटरनेशन टैटू कंवेंशन में टैटू बनाते टैटू आर्टिस्ट
कंवेशन में एक टैटू लवर के पूरे शरीर में टैटू गोदता टैटू आर्टिस्ट.
एक शख्स के पैर में गुदा बर्ट रेनॉल्ड्स और 'वेयर द वाइल्ड थिंग्स आर'. ये शख्स अपने कुत्ते के साथ डोवर में 20 जून 2015 में फायर फ्लाई म्युजिक फेस्टिवल में पहुंचा.