अर्जेंटीना के खिलाड़ी रोजो ने पैर पर टैटू बनवा रखा है. तस्वीर 1 जून 2015 की है.
ये हाथ किसके हैं? ठाकुर के नहीं हैं, डेविड बेकहम के हैं. टैटूज का गझिन डिजाइन देखिए जनाब. लंदन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ली गई यह तस्वीर.
आयरिश प्रो-कॉम्बैट फाइटर फिलिप मलपीटर ने अपनी पूरी पीठ इस खतरनाक से दिखने वाले टैटू के नाम कर दी है. सामने वाले खिलाड़ी का हाल देखकर लगता है कि उनका पंच भी इतना ही खतरनाक होगा. यूरोप के सबसे बड़े कसीनो एस्त्रॉयल की तस्वीर है.
एनबीए बॉस्केटबॉल खिलाड़ी क्रिस एंडरसन ने तो गले को बैंगनी-संतरी कर लिया है. जिस टीम से ये खेलते हैं उसका नाम है 'मयामी हीट.' हिट है भाई टैटू.
हथकड़ी में बंधे ये हाथ नेशनल फुटबॉल लीग के पूर्व खिलाड़ी आरोन हर्नांडेज के हैं. 30 अगस्त 2013 की तस्वीर है, जब वह मैसाच्युसेट्स में एक अदालत में पेशी के लिए पहुंचे थे.
स्वीडिश स्विमर जेस्पर टॉलवर्स ने अपनी गर्दन के नीचे डाइवर बनवा रखा है.
फ्रेंच लीग के एक मैच के बाद मैदान से बाहर जाते लातन इब्राहिमोविक. उनकी पीठ पर बनी आकृतियों को गौर से देखिए.
गलत तरीके से फुटबॉल खेलना मना है. एस रोमा के इस खिलाड़ी ने यह वैधानिक चेतावनी अपने पैर पर ही छपवा ली है.
धोखा मत खाइएगा, टैटू ही है. फियोरेंटिना के खिलाड़ी जैस्मिन कर्टिक ने अपनी कलाई पर होंठ छपवा लिए हैं. किसी के इश्क की निशानी हो शायद!
अगर आप बहुत करीब से फुटबॉल को फॉलो करते हैं तो इन टांगों को पहचान गए होंगे. लायोनेल मेसी की हैं.
बार्सिलोना के स्टार नेमार ने अपने गले पर टैटू गुदवा रखा है.
फ्रांस की नेशनल टीम के गोलकीपर स्टीफेन रफलर ने पूरे हाथ पर टैटू बनवा रखा है.
अर्ट्यूरो विडाल ने भी दोनों बांहों पर टैटू गुदवा रखा है.
ये टैटू डेविड बेकहम के गठीले शरीर में चार-चांद लगा रहे हैं.
मॉलदोवा के बॉक्सर हैं वसीली बेलोस. इन्होंने कंधे पर यीशू का टैटू बनवा लिया है.
बास्केटबॉल खिलाड़ी लिब्रोन जेम्स का टैटू. लिखा है 'चूजेन 1'
साउथ अफ्रीका के पैरालंपिक स्टार ऑस्कर पिस्टोरियस ने भी पीठ पर टैटू बनवा रखा है.
माइक टायसन याद हैं ना? उन्होंने अपने चेहरे पर आंख के पास ही टैटू बनवा लिया था.